लखीमपुर खीरी की तरह सीएम बघेल जशपुर भी जाएं
छत्तीसगढ़ के जशपुर में लखीमपुर खीरी जैसे हादसे को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने बघेल सरकार को निशाने पर लिया है। रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा, एक गांजा तस्कर की गाड़ी आती है और लोगों को कुचलती हुई चली जाती है जिसमें 16 लोग घायल हो जाते हैं और एक की मौत हो जाती है। कोई पुलिस मौजूद नहीं थी। मुख्यमंत्री को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए। अगर वह लखीमपुर खीरी जा सकते हैं तो वे यहां भी जा सकते हैं।
सीएम ने की 50 लाख मुआवजे की घोषणा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार शाम को जशपुर जिले के पत्थलगांव में एक धार्मिक रैली में मारे गए व्यक्ति के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही जशपुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने कहा कि बघेल ने यह भी निर्देश दिया कि घटना में घायल हुए 17 अन्य लोगों को उचित चिकित्सा प्रदान की जाए।
रमन सिंह ने कहा था मुआवजे का एलान करें सीएम बघेल
रमन सिंह ने कहा था कि उन्हें (सीएम बघेल) मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये और घायलों को 10-10 लाख रुपये देने का एलान करना चाहिए। गंभीर रूप से घायल लोगों को हेलीकॉप्टर से एम्स रायपुर ले जाना चाहिए। एसपी को हटाया जाना चाहिए। ये पूरी तरह से नाकामी है और जिसमें दिखता है कि असामाजिक तत्व किस कदर बेखौफ हो गए हैं।
सीएम योगी ने भी जताया दुख
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जशपुर में एक धार्मिक जुलूस पर अनियंत्रित वाहन द्वारा लोगों को कुचले जाने की दुर्घटना में हुई मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतक के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ सरकार से घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने और पीड़ितों को हर संभव मदद देने की अपेक्षा की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।