आचार्य द्विवेदी के 75 वें वर्षगांठ पर आज सृजन-संवाद में साहित्यिक आयोजन
अमृत महोत्सव आयोजन में साहित्यकारों का जमघट
राजनांदगांव। साहित्यकार एवं ज्योतिषा चार्य पं. सरोज द्विवेदी के जन्मदिन की 75 वीं वर्षगांठ पर 14 अक्टूबर गुरूवार को छत्तीसगढ़ साहित्य सृजन समिति द्वारा स्थानीय सृजन संवाद में साहित्यिक आयोजन किया गया है।
समिति के अध्यक्ष आत्माराम कोशा ‘अमात्य’ ने बताया कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव प्रसंग व सहित्यकार व ज्योतिषाचार्य पं. सरोज द्विवेदी के 75 वें जन्म दिन प्रसंग को हीरक जयंती ‘अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के सांसद संतोष पांडेय होंगे। अध्यक्षता जिला कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव व राजगामी सम्पदा के अध्यक्ष विवेक वासनिक सहित दिग्विजय कालेज की प्राचार्य श्रीमती बी.एन. मेश्राम विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
साहित्यिक संगोष्ठी व काव्य-गोष्ठी के रूप में आयोजित साहित्यक आयोजन के दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति-रायपुर के प्रातांध्यक्ष डॉ. जे.आर. सोनी होगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता- डॉ.संतराम देशमुख ‘विमला’ द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में डॉ. श्रीमती सरला शर्मा दुर्ग, कला-परम्परा भिलाई के प्रांताध्यक्ष डी.पी. देशमुख, शशिकांत द्विवेदी, अशोक चौधरी, कोमल सिंह राजपूत व व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि राजेश गुप्ता अग्रहरि की मौजुदगी रहेगी। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ. शंकर मुनी राय, डॉ. दादूलाल जोशी, डॉ. पी.सी. लाल यादव, प्रो. के.के. द्विवेदी, कुबेर साहू, विरेन्द्र तिवारी ‘वीरू’ होंगे। स्वागत सम्बोधन शेरसिंह गोडिय़ा आदिवासी का होगा वही विषय प्रर्वतन लखन लाल साहू व संचालन ओम प्रकाश साहू ‘अंकूर’ द्वारा किया जाएगा। समिति के उपाध्यक्ष गिरीश ठक्कर ‘स्वर्गीय’ एवं प्रचार-प्रसार प्रभारी युनूस ‘अजनबी’ ने समस्त कवि-साहित्यकारों का उक्त कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है । उक्ताशय की जानकारी यूनुस अजनबी ने दी ।