निगम के 3 दिवंगत सफाई कामगारों के आश्रितों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति,मोतीपुर व्यवसायिक परिसर की होगी पुनः नीलामी,मवेशियों की धर-पकड अभियान के तहत निगम ने आज पकड़े 13 मवेशी
राजनांदगांव 27 सितम्बर। छत्तीसगढ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र अनुकम्पा नियुक्ति हेतु पुनिशित निर्देश 2013 एवं संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग नया रायपुर के आदेश दिनांक 22 मई 2021 के परिपालन में अनुकम्पा नियुक्ति हेतु गठित छानबिन समिति की अनुशंसानुसार दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रित सदस्यों को तीन वर्ष की परीक्षा अवधी तथा नियत स्टायपंेड पर इस निकाय में स्वीकृत सेटअप में सहायक राजस्व निरीक्षक एवं सहायक ग्र्रेड-3 के सीधी भर्ती के रिक्त पद पर वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे 1900 (वेतन पुनरीक्षित नियम 2017 अनुसार मैट्रिक्स लेबल-4) में शर्तो के अधीन श्री रविशंकर बासफोड़ आ. स्व.श्रीमती लक्ष्मी बाई बासफोड़ (सफाई कामगार), श्री कबीर नायक आ. स्व. श्री मोहन बरजू नायक (सफाई कामगार) एवं श्री कमल भारती आ. स्व.श्रीमती तुला जनार्दन भारती (सफाई कामगार) को तीन वर्ष की परिविक्षा अवधि में सहायक राजस्व निरीक्षक एवं सहायक ग्र्रेड-3 के पद पर नियुक्ति प्रदान की गयी। जिसका आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री गणेश पवार, जल विभाग के प्रभारी सदस्य श्री सतीश मसीह, पूर्व पार्षद श्री अवधेश प्रजापति व श्री एजाज अंसारी उपायुक्त श्री सुदेश कुमार ंिसंह, प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि बिमारी, दुर्घटना के कारण असमय निधन पर कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी के आश्रितो को शासन नियमों के तहत अनुकम्पा नियुक्ति देने का प्रावधान है। प्रावधानों के तहत श्री रविशंकर बासफोड़, श्री कमल भारती एवं श्री कबीर नायक को उनके परिजन के आकस्मिक निधन उपरांत आज अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जा रहा है। मैं अपेक्षा करती हूॅ कि तीनों कर्मचारी अपने परिजन के आदर्शो पर चलकर निष्ठापूर्वक इमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय भुपेश बघेल जी ने भी सभी विभागों को नियम में शिथिलता प्रदान करते हुये आदेशित किये है कि अपने अपने विभाग के दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रितों को अतिशीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करे। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूॅ।
मोतीपुर व्यवसायिक परिसर की होगी पुनः नीलामी, पात्र हितग्राहियों को मिलेगा लाभ
राजनांदगांव 27 सितम्बर। नगर निगम द्वारा मोतीपुर खेल मैदान के पास व्यवसायिक परिसर का निर्माण किया गया है। जिसमें 18 दुकनों की खुली नीलामी वर्ष 2013 में की गयी थी, नीलामी में प्राप्त उच्चतम बोली को विधिवत वर्ष 2016 में परिषद से अनुशंसा कर स्वीकृति हेतु शासन को भेजा गया था। शासन से वर्ष 2017 में उच्चतम बोली कम होने के कारण पुनः नीलामी किये जाने के निर्देश प्राप्त हुये थे। जिसे ध्यान में रखते हुये महापौर परिषद द्वारा पुनः नीलामी किये जाने का निर्णय लिया गया।
इस संबंध में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने बताया कि नगर निगम द्वारा मोतीपुर मे व्यवसायिक परिसर निर्माण के तहत 18 दुकानों का निर्माण किया गया था, महापौर परिषद तथा सामान्य सभा की बैठक दिनांक 07 अक्टूबर 2016 के माध्यम से दुकानो की उच्चतम बोली की स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित किया गया। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा दिनांक 30 जनवरी 2017 को उच्चतम बोली कम होने का हवाला देते हुये पुनः नीलामी की कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिसे ध्यान में रखते हुये मोतीपुर की उपरोक्त दुकानों की वर्तमान प्रचलित गाईड लाईन के अनुसार प्रीमियम (शासकीय दर) निर्धारित कर पुनः नीलामी किये जाने का निर्णय लिया गया, ताकि पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंनें कहा कि पूर्व में भाग लिये हितग्राही भी इसमें भाग लेकर लाभ ले सकते है।
मवेशियों की धर-पकड अभियान के तहत निगम ने आज पकड़े 13 मवेशी
इस माह अब तक पकड़े 156 मवेशी
राजनांदगांव 27 सितम्बर। शासन द्वारा नगरीय क्षेत्रों में आवारा पशु मुक्त एवं शहर को साफ सुथरा व स्वच्छ रखने के साथ साथ दुर्घटना मुक्त करने एवं गांव व शहरों के आस पास फसलों, बाड़ियो, उद्यानों आदि की सुरक्षा के लिये एक जुलाई से रोका छेका संकल्प अभियान चलाया जा रहा है, अभियान में पशुपालकों से इस हेतु संकल्प पत्र भी भराया जा रहा है। शासन निर्देश के अनुक्रम में नगर निगम सीमाक्षेत्र में निगम के कर्मचारी प्रतिदिन घुमन्तु मवेशी पकडने एवं संकल्प पत्र भराने का कार्य कर रहे है। इसी कडी में आज शहर के प्रमुख चौक चौराहो से आज 13 घुमन्तु मवेशियों की धर-पकड की गयी और इस माह सितम्बर में अब तक 156 मवेशी पकडे़ गये।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि शासन निर्देश के अनुक्रम में शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने तथा दुर्घटना मुक्त रखने, रोका छेका संकल्प अभियान निगम सीमाक्षेत्र मे चलाया जा रहा है। अभियान में लगे कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन आवारा पशुओं को पकडने तथा संकल्प पत्र भराने का कार्य कर रहे है। जिसमें प्रतिदिन घुमन्तु मवेशियों को पकडने की कार्यवाही की जा रही है। आज शहर के प्रमुख चौक चौराहो दिग्विजय कालेज के सामने से, गौरव पथ, कमला कालेज रोड, आर.के.नगर, मॉ पाताल भैरवी मंदिर के पास, आम्बेडकर चौक 13 घुमन्तु मवेशियों को पकडा गया। उन्होंने बताया कि इस माह सितम्बर में अब तक शहर के विभिन्न क्षेत्रांे से 156 मवेशी पकड़े गये एवं मवेशी छोड़ाने पर 5-5 सौ रूपये अर्थदण्ड भी लिया जा रहा है, यह अभियान प्रतिदिन जारी रहेगी। उन्होने दुर्घटना से बचने मवेशी मालिक अपने जानवर को निर्धारित स्थल में बांध कर रखने तथा चौक-चौराहों व सड़कों पर घुमने पशुओं को खुला न छो़डने की अपील की है। उन्होंने कहा कि चौक-चौराहों व सड़कों पर खुला घुमते पाये जाने पर पशुओं को नगर निगम के अमला द्वारा पकड़कर कांजी हाऊस में बंद कर नियमानुसार शुल्क व जुर्माना भुगतान करने के उपरांत ही मुक्त कर संबंधित पशु पालकों को सौपा जायेगा।