Home छत्तीसगढ़ सावधान! Free Fire गेम की लत से खाली हो गया पिता का...

सावधान! Free Fire गेम की लत से खाली हो गया पिता का अकाउंट, नाबालिग ने 20 दिन में गंवाए 5 लाख रुपये…

28

कानपुर: अगर आपका बच्चा भी मोबाइल पर ज्यादा ऑनलाइन गेम खेलता है, तो अब आपको अपने बच्चे पर खास ध्यान देने की जरूरत है. दरअसल, ऑनलाइन फ्रॉड के कई मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें ठग बच्चों को गेम में उलझाकर अभिभावक का बैंक अकाउंट खाली कर दे रहे हैं. कानपुर से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें बच्चे ने ऑनलाइन गेम खेलने के चक्कर में पिता के खाते से 5 लाख रुपये गंवा दिए.

क्या है पूरा मामला
दरअसल कानपुर के नबाबगंज निवासी चन्द्र शेखर के खाते से 20 दिनों में 5 लाख रुपये का ट्रांजैक्शन एक ही खाते में हुआ. जब युवक ने जानकरी की तो पता चला कि उसके बेटे ने ये पैसा ट्रांसफर किया है. बेटे ने बताया कि वो मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेल रहा था. जो दो स्टेज के बाद लॉक हो गया. लॉक खुलवाने के लिए बेटे ने यू ट्यूब से एक नम्बर निकाला जिसने गेम अनलॉक करने के नाम पर पहले 750 रुपये लिए फिर धीरे धीरे 20 दिनों में 5 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए.

अकाउंट किया गया फ्रीज
बेटे से जानकारी लेकर पिता ने कमिश्नरेट क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है. मामले में पुलिस उपायुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी ने बताया कि शिकायत पत्र मिलने पर मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही जिस खाते में पैसा गया है उसे फ्रीज करा दिया गया है. जल्द आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Previous articleपुलिस ने देर रात जुए के बड़े फड़ में दबिश: चार लाख से उपर की नगदी समेत 12 लोग पकड़ाए
Next articleममता के खिलाफ प्रियंका टिबरेवाल पर दांव लगा सकती है भाजपा, आज एलान संभव