Home छत्तीसगढ़ पुलिस ने देर रात जुए के बड़े फड़ में दबिश: चार लाख...

पुलिस ने देर रात जुए के बड़े फड़ में दबिश: चार लाख से उपर की नगदी समेत 12 लोग पकड़ाए

14

रायपुर,9 सितंबर 2021। राजधानी के कमल विहार इलाक़े में पुलिस ने देर रात जुए के बड़े फड़ में दबिश देकर बारह जुआरियों को चार लाख से उपर की रक़म के साथ पकड़ा है।
राजधानी कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने बताया *”मुजगहन थाना क्षेत्र के कमल विहार इलाक़े में जुए के फड़ की सूचना मिली थी, सूचना पर पुलिस टीम पहुँची और चार लाख 62 हज़ार नगद के साथ साथ 12 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया है”* राजधानी इलाक़े में लंबे अरसे बाद बड़ी रक़म के साथ जुआ का मामला पकड़ाया है।

Previous articleतीन की हत्या का मामला :- ससुर , बहु और पोते की हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
Next articleसावधान! Free Fire गेम की लत से खाली हो गया पिता का अकाउंट, नाबालिग ने 20 दिन में गंवाए 5 लाख रुपये…