राजनांदगांव : मोहला मानपुर में कम बारिश सुखाग्रस्त अकाल घोषित करें राज्य सरकार…
जिला पंचायत सभापति नरसिंह भंडारी।।***
मोहला मानपुर में कम बारिश होने के कारण धान का फसल चौपट होने की स्थिति में किसानों के माथे पर चिंता की रेखाएं साफ़ दिखाई देने लगा है। राजनांदगांव जिला पंचायत सभापति नरसिंह भंडारी ने क्षेत्र के किसानों के साथ खेतों में जाकर फसलों की स्थिति देखी और कहा कि जून-जुलाई, अगस्त का माह निकल गया। धान की फसलों के लिए पानी की कमी की वजह से धान मरने लगे हैं। जिससे किसानों को अपनी धान की फसलों को बचाने की चिंताए दिखाई देने लगा है बारिश पर ब्रेक लग गया है सप्ताह भर और बारिश होने से अकाल का छाया मंडराने की संभावना है बारिश नहीं होने से खेत पूरी तरह से सूख गई है इससे फसल खराब होने की कगार पर है शुरुआती दौर में बारिश होने से धान का फसल लहराने लगी थी। बारिश नहीं होने से तेज गर्मी में धूप पड़ रहा है इसके अलावा मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। श्री भंडारी ने आगे कहा कि राज्य सरकार मोहला मानपुर छेत्र को सूखाग्रस्त अकाल घोषित करने की मांग रखी है। खेतों में निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सभापति नरसिंह भंडारी के साथ भीखम साहू घावड़ेटोला, चैताराम उइका बोगाटोला, बालचंद तोरपा हर्राटोला, राजू डोंगरे मरारटोला, थानु भुआर्य हथरा, सुरेश डोंगरे मरार टोला ,चैतराम निषाद ढूडेरा, जगदीश भुआर्य रामाटोला,बरन भैसारा राजाटोला,खोरबाहरा राम भुआर्य ऑल कन्हार एवं अन्य किसानों की उपस्थिति रही।