राजनांदगांव : कमला कालेज में संस्कृति दिवस सम्पन्न
राजनांदगांव। शासकीय कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय में विगत दिनों महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल के निर्देशन में ऑनलाईन संस्कृत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मंगलाचरण के बाद प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में संस्कृत भाषा को वर्तमान समय के अनुकुल बतायी, क्योंकि संस्कृत भाषा वैज्ञानिक भाषा है, जो कि कम्प्यूटर के लिये अत्यंत उपयुक्त है। इस अवसर पर संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. तोय निधि वैष्णव सेवा निवृत्त सहायक प्राध्यापक संस्कृत महाविद्यालय रायपुर ने अपने उद्बोधन संस्कृत भाषा में देते हुये बताया कि अवसरे स्मिन् वयं सर्वे अस्माकंदेशस्य गौरवपूर्णमितिहासस्य स्मरणं कृत्वा भारतीय संस्कृतेः संस्काराणां भाषाणांच संरक्षणाय संवर्धनाय च संकल्प कुर्मः। आपने अपनी उद्बोधन के मध्य अत्यंत सुंदर सटीक श्लोक का पाठ किया, न जाने किंकुर्वन्तिजनाः। गर्ने पतन्तिजना…कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजिका डॉ. सुषमा तिवारी संस्कृत विभाग ने गोष्ठी में सम्मिलित विद्वदजनों एवं छात्राओं का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त की। ज्ञातव्य है कि इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के संस्कृत के शिक्षक सम्मिलित हुए, जिससे यह कार्यक्रम अत्यंत गरिमामय संपन्न हुआ।