राजनांदगांव : ग्राम पंचायत आरला में शिविर में 160 लोगों ने वैक्सीन टीका लगाया
राजनांदगांव। ग्राम पंचायत आरला के सरपंच खेम दास साहू ने लोगों की स्वास्थ्य
के प्रति जागरूकता दिखाते हुए 31 अगस्त को समुदायिक भवन आरला में टीकाकरण
शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में हेल्थ वैलनेस सेंटर बेलटिकरी (सुरगी)
की टीम द्वारा गांव की महिलाओं ,पुरुषों एवं युवाओं का टीकाकरण (वैक्सीनेशन)
किया गया। इस शिविर में आर एच ओ संजय सोनी, लक्ष्मी देशमुख सी एच ओ, सरिता
निषाद ए एन एम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ईश्वरी साहू,नन्देश्वरी, मितानिन दुर्गा
साहू, एवं अन्य ने अपनी सेवाएं दी। ग्राम पंचायत आरला के सरपंच खेम दास साहू
ने बताया कि शिविर में कुल 160 लोगों को वैक्सीन (टीका) लगाया। और उन्होंने
कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी संक्रमण के तीसरी संभावित खतरे को ध्यान में
रखते हुए लोगों के स्वास्थ्य को लेकर गांव में जागरूकता लाई गई और शिविर लगाकर
लोगों कोवैक्सीन एवं कोविल्ड शील्ड टीकाकरण किया गया। शिविर में बढ़ चढ़कर सभी
वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया। सरपंच खेम दास साहू एवं स्वास्थ्य विभाग की
टीम ने ग्रामीणों को (वैक्सीनेशन) टीका के लिए जागरूक किया। ग्राम के सरपंच
खेम दास साहू,पंचायत सचिव ननकू राम देवांगन,रोजगार सहायक हितेश्वरी साहू,समस्त
पंचगण,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मितानिनों ने ग्राम को शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए
ग्रामवासियों को प्रोत्साहित किया।प्रोत्साहित होकर ग्राम के जनमानस ने भी इस
टीकाकरण अभियान को सफल बनाया।