छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : बुलेट बाइकों के खिलाफ कार्रवाई:बुलेट बाइक के साइलेंसर से निकाल रहे थे बंदूक की गोली जैसी आवाज
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
राजनांदगांव। बाइक के साइलेंसर को परिवर्तित कर बंदूक की फायरिंग जैसी तेज आवाज निकालने वाले चालकों पर पुलिस ने कार्रवाई का अभियान छेड़ा है। राजनंदगांव पुलिस ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में दर्जन भर से अधिक बाइकर्स के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। साथ ही ऐसे बाइकर्स को सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। बताया जा रहा है कि शहर में कुछ युवकों की ओर से तेज रफ्तार से इस तरह की बाइक चलाई जाती है, जिसकी शोर से राहगीरों को परेशानी होती है। कई बार मोटरसाइकिल के पीछे चल रहे लोगों को साइलेंसर से निकलने वाली चिंगारी, तेज आवाज और वायु के दबाव से गिरकर घायल होने का खतरा भी बना रहता है। पुलिस ने अब इन हुड़दंगी बाईकर्स के खिलाफ कार्रवाई करना शुरु कर दिये है।
RO.No.- 12697 54