सड़क का निर्माण अधूरा, पैदल मार्च कर ग्रामीणों ने की नारेबाजी, गड्ढों में धान का रोपा भी लगाया
छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र को जोड़ने वाली अंतरराज्यीय सड़क का निर्माण वर्षों से अधूरा है। 4 किलोमीटर की सड़क इसलिए अधूरी पड़ी हुई है, क्योंकि राज्य सरकार ने शेष निर्माण के लिए अब तक फंड रिलीज ही नहीं किया है। अधूरी सड़क निर्माण से आक्रोशित ग्रामीणों व वार्डवासियों ने महीने भर बाद फिर से लोक निर्माण विभाग के खिलाफ अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन कर विरोध जताया। मंगलवार को जनता कांग्रेस छग जे के बैनर तले आम लोगों ने जेल रोड व थाना चौक के गड्ढों में धान का रोपा लगाकर प्रदर्शन किया।
जेल रोड से लेकर पीडब्ल्यूडी दफ्तर तक पैदल मार्च करते हुए जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने झूमाझटकी कर कार्यकर्ताओं के हाथ से पुतला छीन लिया। पार्टी के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में महीने भर पहले अंतरराज्यीय सड़क को जाम करके राशि स्वीकृत होते तक आवागमन को सुगम बनाने की मांग की थी। पीडब्ल्यूडी एसडीओ के आश्वासन के बाद भी सड़क के गड्ढों तक महीनेभर में नहीं भरा गया। जिससे आक्रोशित वार्डवासियों व ग्रामीण फिर से प्रदर्शन किया।