स्वतंत्रता दिवस के चलते फैसला, सोमवार से सभी 178 सेंटरों पर लगेगा टीका; जिले में 29,500 वैक्सीन के नई खेप पहुंची
दुर्ग जिले में वैक्सीनेशन रविवार को बंद रहेगा। प्रशासन ने ये फैसला राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के चलते लिया है। जिले में अब सोमवार से टीकाकरण शुरू किया जाएगा। जहां 178 सेंटरों पर टीके लगाए जाएंगे। इसके लिए जिले में शनिवार को ही 28 हजार कोवीशील्ड और 1500 कोवैक्सीन की डोज पहुंची है।
9 लाख 54 हजार के करीब लोग लगवा चुके है वैक्सीन
जिले में करीब 12 लाख 45 हजार लोगों का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें फ्रांटलाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर, 45, 18 और 60 प्लस उम्र के लोग शामिल हैं। CMHO डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया है कि वैक्सीन खत्म हो जाने की वजह से दो दिनों से अधिकांश वैक्सीनेशन सेंटर बंद थे। नगर निगम दुर्ग के कुछ सेंटरों पर वैक्सीन बची रह जाने की वजह से वहां लगाई गई। शनिवार को जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटर बंद रहे।
लेकिन देर रात जिले को वैक्सीन की करीब 30 हजार डोज मिल गई है, अब सोमवार से वैक्सीनेशन फिर से शुरु किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, जिले में अभी तक 6 लाख 99 हजार लोगों को पहली खुराक और 2 लाख 55 हजार से अधिक को दोनों खुराक दिया गया है।
कोरोना संक्रमित 58 एक्टिव केस मौजूद
जिले में कोरोना मरीजों के मिलने की दर फिलहाल स्थिर बनी हुई है। रिकवरी दर 95 प्रतिशत के आसपास है। अब तक जिले में कुल 96,652 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से 94,800 रिकवर हो गए हैं। 1794 मरीज की मौत हो गई। जिले में अभी भी 58 एक्टिव मरीज मौजूद हैं।