राजनांदगांव : पारंपरिक खेलों में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार हरेली पर मोहड़ वार्ड 49 के कछार मैदान में हरेली तिहार मनाया गया। महिलाओं के साथ पुरूषों ने भी पारंपरिक खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के इस आयोजन में पूरे समय रोमांच व उत्साह का वातावरण रहा।
दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेश चौहान ने बताया कि शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के निर्देशानुसार दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली पर्व पर मोहड़ वार्ड 49 के कछार मैदान में कृषि उपकरण एवं गौ माता की पूजा कर छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेलकूद गेढ़ी दौड़, नारियल फेंक, फुगड़ी, कबड्डी, खो-खो, कुर्सी दौड़ सहित विभिन्ना प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
अंत्यावसायी सहकारी एवं वित्त विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला ने कहा कि राज्य बनाने में अनेकों लोगों का योगदान रहा किंतु आज किसानपुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार आते ही विलुप्त हो रही छत्तीसगढ़ के पारंपारिक त्यौहार, संस्कृति, छत्तीसगढ़ की धरोहर, कला, साहित्य व किसान भाई व छत्तीसगढ़ के एक-एक चिन्हारी को संवारने व नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी को आज विश्व स्तर पर पहचान दिलाने का काम कोई ने किया है।
खेलों को बढ़ावा दे रही सरकार
खेलकूद स्पर्धा को उत्साहवर्धन करते शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आयी तब से लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के किसानों व छत्तीसगढ़ की विरासत, संस्कृति, व्यंजन ठेठरी, खुरमी सहित छत्तीसगढ़ की खेलों को बढ़ावा देने का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ की जो पहचान है उस परंपरा को हरेली महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से करा कर संवारने का काम भूपेश बघेल के मंशानुरूप किया जा रहा है। दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की परंपरा को संवारना, छत्तीसगढ़ की विरासत को लोगों तक पहचाना व हरेली तिहार पर शासकीय अवकाश की घोषणा करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
कबड्डी में कुलेश्वर निषाद की टीम विजेता
खेलकूद स्पर्धा के कबड्डी पुरूष में प्रथम कुलेश्वर निषाद की टीम विजेता रही। वहीं महिला कबड्डी में प्रथम फुलेश्वरी निषाद की टीम विजेता व पदमिनी निषाद की टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग कबड़ी में हेमलता निषाद की टीम विजेता रही। कुर्सी दौड़ में महिला वर्ग से किरण निषाद विजेता बनी। बालिका वर्ग से नंदिनी निषाद विजेता व हानी साहू उपविजेता रही। नारियल फेक में केशू निषाद विजेता व किशन निषाद उपविजेता रहे। फुगड़ी में योगिता रजक प्रथम रही। गेड़ी दौड़ में यादव राम, छगन, पुनीत, शंकर साहू, ढाल सिंह पुरस्कृत हुए। कबड़ी प्रतियोगिता के निर्णायक अर्जुन सिंह कुर्रे को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह भेंट की। महोत्सव पर प्रमुख रूप से महापौर हेमा देशमुख, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, रमेश राठौर, निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता, शहर उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी, झम्मन देवांगन, राजू खान, महामंत्री फिरोज अंसारी, अमित चंद्रवंशी, हनी ग्रेवाल, डा.आफताब आलम, भोजराज भलावे, मोहनी सिन्हा, महेंद्र शर्मा, महेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।