Home छत्तीसगढ़ कहा- मोदी सरकार की भेदभाव नीति के चलते छग में खाद संकट

कहा- मोदी सरकार की भेदभाव नीति के चलते छग में खाद संकट

9

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा छग के साथ भेदभाव नीति व किसानी के समय छग को पर्याप्त खाद ना भेजने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पदम कोठारी के निर्देशानुसार शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय छुईखदान में धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से नारेबाजी करते हुए ज्ञापन कलेक्टर के नाम छुईखदान तहसीलदार को सौंपा।

मोदी सरकार से तत्काल पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने की मांग की गई। कांग्रेसियों ने बताया कि खरीफ 2021 सीजन के लिए राज्य सरकार ने 11.75 लाख टन रसायनिक उर्वरकों के आपूर्ति की मांग की थी। इसके विरुद्ध सात जुलाई तक छत्तीसगढ़ को मात्र 5.26 लाख मैट्रिक टन रासायनिक खाद प्रदाय की गई है। जो मांग का 45 प्रतिशत है जिसके चलते राज्य में रासायनिक खाद की किल्लत बनी हुई है। बीते छह वर्ष की तुलना में इस साल खरीफ सीजन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को अब तक रसायनिक उर्वरकों की आधी अधूरी मात्रा ही मिल पाई है।

यही वजह है ही राज्य में किसानों की मांग के अनुसार रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति में दिक्कत हो रही है और खरीफ की खेती प्रभावित होने की आशंका उत्पन्न हो गई है। धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, वरिष्ठ कांग्रेसी मोतीलाल जंघेल, राधा मोहन दास वैष्णव, कांगेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, योगेश जंघेल, बलदाऊ जंघेल, डॉक्टर विनय गिरिपुंजे, दीपक जैन, प्रकाश महोबिया, नीरज महोबिया, दिलीप महोबिया, रोहित पुल तस्य, आलोक यादव, विजय वर्मा, सुल्तान सिंह, श्रीकांत महोबिया आदि उपस्थित थे।

Previous articleकुमर्दा मण्डल से भाजयुमो के जिला पदाधिकारी बने अनन्त तिवारी
Next articleदस्तावेज जमा करने नहीं आए पालक, कल निकलेगी लॉटरी