भारतीय जनता पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है और इसी को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश भर में भाजपा ने लगभग अपना संगठन विस्तार पूरा कर लिया है।जिला भाजपा के अध्यक्ष मधुसूदन यादव और भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह के नेतृत्व पर भाजयूमो के जिला बॉडी ओर मण्डल के अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गयी है। इस बार सभी मण्डल के युवाओं पर बारीकी से नजर रखा गया है।वही जिले के पदाधिकारि के रूप में कुमर्दा मण्डल से अनन्त तिवारी को प्रशिक्षण प्रमुख का दायित्व दिया गया है।जिले में दायित्व के साथ साथ अनन्त तिवारी इससे पहले मण्डल आईटी के संयोजक रहे है, जिला भाजपा की ओर से इनके कार्य गतिविधियों को देखते हुए जिले की टीम में शामिल की गई है।अनन्त ने कहा कि इतिनि बड़ी देश व्यापी राजनैतिक पार्टी जिनके नेतृत्व स्वयं प्रधानमंत्री मोदी जी करते है उस पार्टी का हिस्सा बनना ही मेरे लिए गर्व की बात है,उन्होंने कहा कि मैं आभारी हूं दोनों जिलाध्यक्ष का ओर साथ ही मण्डल अध्यक्ष श्री गोपाल साहू तथा मण्डल के शीर्ष नेताओं का जिनके प्रयासों से मुझे ये आशीर्वाद मिला।अनन्त ने कहा मण्डल को समय समय पर सही दिशा प्रदान करने वाले श्री हीरेन्द्र साहू ,श्री अनिरुद्ध चंद्राकर ,श्री कैलाश शर्मा , श्री बोधान साहू , श्री नूनकरण साहु,श्री एकांत चंद्राकर,के मार्गदर्शन में हम युवाओं को कार्य करने की उत्सुकता आती है और निश्चित रूप से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन उनके अपेक्षा के प्रतिकूल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शोशल मीडिया पर व्यक्तिगत रूप से ,चाहे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष किसी भी माध्यम से जिन्होंने बधाई संप्रेषित किया उनके लिए सदैव आभारी रहूंगा साथ ही हृदयतल से उन सभी का धन्यवाद किया।
इसके अलावा भाजयुमो ने अपने सभी 20 मंडलों में मण्डल अध्यक्ष की नियुक्ति की है।






