सावन की शुरुआती झड़ी के बाद जिले में बारिश थम गई है। बीते तीन दिनों से मौसम साफ हो गया है। हालांकि देर शाम आसमान में बादल छा रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है। इधर बारिश थमते ही तापमान में फिर बढ़ोतरी हो रही है। दो दिनों में तापमान 3 डिग्री बढ़कर 32 डिग्री पर पहुंचा गया है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने फिलहाल तापमान स्थिर रहने की बात कही है। जिले में पहले जून से अब तक 449.8 मिमी. बारिश दर्ज की जा चुकी है। जो इन दिनों के औसत बारिश की तुलना में 20 फीसदी कम है। जिले में सबसे अधिक बारिश मानपुर में 697 मिमी. और सबसे कम बारिश छुरिया ब्लाक में 337 मिमी. दर्ज की गई है। हालाकि खेती के लिहाज से अब तक बारिश को बेहतर बताया जा रहा है । किसानों ने बताया कि अब सावन के दूसरे पखवाड़े में अच्छी बारिश की जरूरत होगी।





