Home छत्तीसगढ़ दस्तावेज जमा करने नहीं आए पालक, कल निकलेगी लॉटरी

दस्तावेज जमा करने नहीं आए पालक, कल निकलेगी लॉटरी

16

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों की आरक्षित सीटों में एडमिशन के लिए 6 अगस्त से लॉटरी निकाली जानी थी पर दस्तावेजों का सत्यापन नहीं होने की वजह से प्रक्रिया अधर में अटक गई है। जिलेभर में लगभग 600 आवेदनों का सत्यापन नहीं हो पाया है। खबर है कि पालक ही सामने नहीं आए हैं।

नोडल अफसर पालकों से संपर्क कर रहे हैं तो कई कारण बताए जा रहे हैं। कुछ पालक फॉर्म रिजेक्ट करने की भी बात कह रहे हैं। कुछ पालक बाहर होने की वजह से दस्तावेज पेश नहीं कर पाए हैं। इस तरह अलग-अलग कारण बताकर पालक नोडल अफसरों के पास दस्तावेज पेश नहीं कर रहे हैं। इसके चलते पहले चरण की लॉटरी नहीं निकल पाई। शिक्षा विभाग के अफसरों ने बताया कि पेंडिंग आवेदनों के संबंध में डीपीआई से गाइडलाइन लेने के बाद 8 अगस्त को लॉटरी निकाली जाएगी। नोडल अफसरों को 7 अगस्त को दिनभर में सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर लेने निर्देशित किया गया है।

Previous articleकहा- मोदी सरकार की भेदभाव नीति के चलते छग में खाद संकट
Next articleआंदोलन के अंतर्गत कल जल समाधि लेंगे अनियमित कर्मचारी