राजनांदगांव : चार दिवसीय सुंदरकांड पाठ महोत्सव शुभारंभ आज से

भरत भाई साधु व्यास पीठ पर विराजेंगे
मोतीपुर के सुभाष ग्राउंड में होगा आयोजन
राजनांदगांव | श्याम के दीवानों एवं हनुमान भक्तों के द्वारा पिछले 6 वर्षों से लगातार श्री सुंदरकांड के पाठ नगर , प्रदेश एवं देश के कोने कोने में संपन्न हो रहा है । अभी 1187 श्री सुंदरकांड के पाठ संपन्न हो चुके हैं , 11वीं माला 8 अगस्त को पूर्ण होने के शुभ अवसर पर भव्य चार दिवसीय श्री सुंदरकांड संत समागम कार्यक्रम आज 5 अगस्त को शाम 6:30 बजे से शुभारंभ होने जा रहा है । आयोजन समिति के प्रमुख मधुसूदन यादव , जय महेश सिन्हा , शिव वर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार श्री श्याम के दीवानों के द्वारा सुंदरकांड के पाठ जन-जन के हृदय में पहुंचाने का कार्य पिछले 6 वर्षों से किया जा रहा है , 11वीं माला के पूर्ण होने के शुभ अवसर पर मोतीपुर स्थित श्री सुभाष ग्राउंड में चार दिवसीय श्री संत समागम का शुभारंभ अहमदाबाद निवासी सुप्रसिद्ध सुंदरकांड पाठ वाचक एवं हनुमान भक्त भरत भाई साधु व्यासपीठ पर विराजमान होकर अपनी सुमधुर वाणी से श्री सुंदरकांड पाठ अमृत गंगा प्रवाहित करेंगे । आयोजन समिति , श्री श्याम के दीवानों एवं हनुमान भक्तों ने नगर एवं अंचल के भक्त माताओं – बहनों एवं बंधुओं से आग्रह किया है कि वह इस भव्य चार दिवसीय श्री सुंदरकांड पाठ के श्रवण का लाभ प्राप्त कर अपनी मनोकामना पूर्ण करें ।