गोबर की गंदगी से लोग परेशान
राजनांदगांव। पशुपालकों द्वारा खुले में गोबर फेक दिये जाने से शहर के मोतीपुर के रहवासी परेशान है। गोबर में कीडे बजबजा रहे है और आसपास के घरों में घुस भी रहे है। गोबर से गंदगी तो है ही, बदबू भी आ रही है। इससे परेशान मोहल्लेवासियों ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।Ads by Jagran.TV
शहर को मवेशी खटाल से मुक्त करने के लिए उद्देश्य से डोगरगांव रोड पर गोकुल नगर बसाया गया है, लेकिन पशुपालक अपने पशुओं को गोकुल नगर नही अपितु अपने घरों पर ही बांध कर रखे हुए है और गोबर को मोहल्ले के खुले स्थान में फेक रहे है। इससे वहां के लोग परेशान हैं। ऐसा ही एक मामला मोतीपुर वार्ड का आया है जहां के रहवासी गोपालको द्वारा गोबर को खुले में फेक देने के कारण बदबू से परेशान हैं। ।मोतीपूर वार्ड के रहवासीयों ने इस समस्या से निजात दिलाने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है।
मोहल्ले वासियों ने अपने ज्ञापन में कहा कि गो पालको द्वारा गोबर को अन्य लोगो के घर के समीप फेक दिया जाता है, जिससे गंदगी और बदबू उठ रही है इसी तरह गोबर में कीडे बजबजा रहे है जो कि घरो में घुस रहा है ।जिससे जीना मुश्किल हो गया है मोहल्ले वासियों ने नगर निगम कमिश्नर डा आशुतोष चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। इधर नगर निगम आयुक्त डा. आशुतोष चतुर्वेदी ने जल्द ही इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है और गौपालको को गोबर का समुचित निस्पादन करने कहा है।