बसंतपुर में जिला अस्पताल व पेंड्री में होगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल
शहरवासियों के लिए अच्छी खबर यह है कि अब बसंतपुर में जिला अस्पताल का संचालन होगा। वहीं मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का संचालन पेंड्री स्थिति नई बिल्डिंग में किया जाएगा। मंगलवार को राजनांदगांव के दौरे पर आए स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव आलोक शुक्ला ने डीएमई और डीएचएस के अफसरों की बैठक लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी। डीएचएस के स्टॉफ जिला अस्पताल में कार्यरत रहेंगे। वहीं डीएमई के स्टॉफ को पेंड्री शिफ्ट किया जाएगा।
मुख्य सचिव ने निर्देशित किया है कि मौजूद संसाधनों के बीच ही बेहतर सेवा देते हुए कार्य करना है। शहरवासी भी चाह रहे थे कि बसंतपुर में जिला अस्पताल फिर से अस्तित्व में आए ताकि सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार के इलाज के लिए पेंड्री तक जाना न पड़े। शहर के लोगों की मांग को देखते हुए दैनिक भास्कर ने अभियान चलाया और लगातार खबरें प्रकाशित कर बताया कि जिला अस्पताल खोलने के लिए शासन स्तर पर क्या प्रयास हो रहे हैं और लोगों को क्या सुविधाएं मिलेंगी।
महापौर ने भी रखी थी मांग
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम कोठारी, शहर अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, महापौर हेमा देशमुख और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने इस मांग को लेकर सीएम से मिले थे। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्द इस पर निर्णय लेंगे। इसके बाद से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की शिफ्टिंग पर ब्रेक लगा था।
100 बेड के लिए तैयारी
स्वास्थ्य सचिव आलोक शुक्ला व डॉ.प्रियंका शुक्ला ने मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां व्यवस्था को बेहतर बताते हुए आने वाले समय में 100 बेड का हॉस्पिटल संचालित करने के निर्देश दिए। अभी यहां 30 बेड हास्पिटल की सुविधा है।
डीएचएस में 28 डॉक्टर
डीएचएस के तहत 28 डॉक्टर कार्यरत हैं। ये बसंतपुर हॉस्पिटल में सेवाएं देंगे। वहीं डीएमई के तहत भर्ती हुए डॉक्टर पेंड्री जाएंगे। सिविल सर्जन डॉ यूएस चंद्रवंशी ने बताया कि डीएचएस के सेटअप के अनुसार जिला अस्पताल का संचालन होगा। विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती की मांग की गई है। अब जल्द व्यवस्था बनाई जाएगी।