0 राशन दुकान खाली, मदिरा दुकानों में लगी है लंबी कतार
राजनांदगांव . कहा खड़े है छत्तीसगढ़ के यह लोग, इन्हें राशन नहीं शराब की ज्यादा जरूरत! जी हा आज से शुरू हुई शराब दुकानों का नजारा देखने लायक था. पहले लाक डाउन से बंद हुई शराब दुकाने तीसरे लाक डाउन में खुली, यादि लगभग डेढ़ माह बाद. इस नजारे को देखने से ऐसा लग रहा है, मानों छत्तीसगढ़ इन लोगो को राशन से ज्यादा जरूरत शराब की है.
इसलिए तो लाक डाउन के दौरान किसी भी राशन, किराना या आवश्यक वस्तुओं की दुकानों इतनी भीड़ कभी देखने को नहीं मिली, जितनी आज सुबह शराब दुकान खुलने से लेकर बंद होने तक देखने को मिली है. इससे तो यह ही लगता है कि छत्तीसगढ़वासियों को राशन से ज्यादा जरूरत शराब की है!

केंद्र सरकार की गाईड लाइन के बाद छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा लाक डाउन के तीसरे चरण में एक फैसला लेते हुए यह निर्णय लिया गया है कि छत्तीसगढ़ में शराब दुकाने खोली जाएगी. शराब दुकाने खोलने से पहले सभी आवश्यक दिशा- निर्देश भी जारी किए गए. जिसमें सोशल डिस्टेंश से लेकर सेनेटाईजर का उपयोग, मास्क लगाने की सलाह दी गई है. लेकिन आज शराब दुकान खुलने से पहले ही शराब प्र्रेमियों की लंबी कतार शराब दुकान के बाहर देखने को मिली. जहां सोशल डिस्टेंश की धज्जियां तो उड़ ही रही थी.
इससे साथ ही साथ धारा १४४ का खुलेआम उल्लंघन देखने को मिला. ऐसा लग रहा था कि लोगों को शराब की अति आवश्यकता है राशन की नहीं. तभी तो सह लोग राशन खरीदने नही बल्कि शराब खरीदने सुबह से करात मेें खड़े हुए थे. इस भीड़ को देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि छत्तीसगढ़ वासियों को शराब की ज्यादा जरूरत है. इसी को देखने हुए शायद सरकार ने यह फैसला लिया है. यदि शराब दुकानों में ऐसी ही स्थिति बनी रही और कोई कोरोना संक्रमित यहां आया तो जल्द ही जिले में कोरोना संक्रमण फैलने से कोई नहीं रोक सकेगा और स्थिति भयावाह होगी.
बसंत शर्मा







