रायपुर. लॉकडाउन के तीसरे चरण में 4 मई से छ्त्तीसगढ़ में शराब की दुकानें खोल दी गई हैं. सुबह 8 से सरकार द्वारा दुकानों में शराब बेचनी शुरू की गई. इस बीच प्रदेशभर में कई शराब दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई. सोशल डिस्टेसिंग और लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ती दिखाई दीं. सीमावर्ती इलाकों के साथ ही राजधानी रायपुर में भी एक जैसे ही हालात नजर आए. सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन कराते हुए शराब की दुकानें संचालित कराने का दावा खोखला साबित हुआ.
रायपुर के सड्डू स्थित सरकारी शराब की दुकान के बाहर शराब व बीयर खरीदने लोंगों में पेलम पेल की स्थिति देखने को मिली. एक मीटर दूरी की बजाय, लोग एक दूसरे को धक्का देकर शराब खरीदते नजर आए. व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर शराब दुकान के बाहर पुलिस व प्रशासन की टीम तैनात थी, लेकिन स्थिति उनके नियंत्रण से बाहर होती दिखी. करीब एक किलोमीटर तक सैंकड़ों की संख्या में लोग शराब खरीदने के लिए खड़े थे. राजनांदगांव, बिलासपुर, बेमेतरा, दुर्ग, भिलाई, चरोदा, महासमुंद समेत अन्य जिलों में भी लगभग यही स्थिति देखने को मिली बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 मई से शराब की दुकानें खोलने का निर्णय लिया था, लेकिन इसके लिए सभी जिलों में सशर्त अनुमति दी गई थी. इन शर्तों में सुबह 8 से शाम 7 बजे तक शराब की दुकानें खोलने, दुकानों सोशल डिस्टेसिंग का पालन, एक व्यक्ति को देशी व विदेशी शराब की अधिकतम 2 और बीयर की 4 बॉटल की खरीदने की अनुमति, सोशल डिस्टेसिंग के पालन के लिए शराब की होम डिलीवरी व्यवस्था करे का शर्त शामिल था. हालांकि पहले दिन सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ती ही नजर आईं.




