गमलों में लगी चोरी की नजर

राजनांदगांव। उद्यानों से खेल सामग्रियां व ओपन जिम से उपकरण चोरी जाने की घटनाओं के बीच अब चोरों की नजर वर्टिकल गार्डन के सुंदर गमलों पर गड़ गई है। महावीर चौक पर फ्लाओवर के पिलर में तैयार किए जा रहे गार्डन में गमलों में शोदार दुर्लभ पौधे लगाए गए हैं। वहां से गमले लगातार चोरी जा रहे हैं। इससे नगर निगम प्रशासन परेशान है।
शहर के बीच फ्लाईओवर के नीचे बनाए गए हैंगिंग गार्डन से पौधे चोरी होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है बीते शनिवार की रात पौधों के गमले चोरी हो गए, जिससे इस गार्डन की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं। यहां गार्डन विकसित होने से पहले ही उजाड़ हो रहे है।
नगर निगम द्वारा महावीर चौक पर हैंगिंग गार्डन बनाया जा रहा है, लेकिन गार्डन के निर्माण काल में ही पौधे चोरी होने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। यहां महज 15 दिनों के भीतर तीन से चार बार पौधों की चोरी हो गई है, जिससे गार्डन के निर्माण के बाद इसके राख रखाव को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। शहर के बीच चौक पर बिना सुरक्षा के हैंगिंग गार्डन बनाए जाने से महज रुपयों की बर्बादी ही नजर आ रही है, जबकि शहर के कई गार्डन अपने रख रखाव के अभाव में उपेक्षित पड़े हैं और उजाड़ नजर आ रहे हैं।
इस निर्माणाधीन हैंगिंग गार्डन का हाल भी यही है, यहां गार्डन तो बनाया जा रहा है, लेकिन उसके रख रखाव और सुरक्षा को लेकर उपाय नहीं किए गए हैं। बीच चौक पर बने इस गार्डन से लगातार पौधों के गमले चोरी हो रहे हैं। गमले चोरी होने के बाद नगर निगम द्वारा फिर से गमले लाकर इस हैंगिंग गार्डन में टांगे जाते हैं और फिर से अज्ञात तत्वों के द्वारा गमलों की चोरी कर ली जाती है, जिसे नगर निगम को इस हैंगिंग गार्डन के निर्माण के लिए अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है।
शहर की सुंदरता और लोगों के सैर सपाटे के लिए पहले ही शहर में कई गार्डन बने हुए हैं, जिनके देखरेख व रखरखाव के अभाव में वह गार्डन उजाड़ हो रहे हैं। नगर निगम द्वारा पुराने गार्डनों को सवारने की बजाय नए हैगिंग गार्डन पर रुपए खर्च किया जा रहा है।
शहर में चोरी की घटनाएं कोई नई बात नहीं है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर वह भी थानों से करीब वाले क्षेत्रों में कई बड़ी चोरियां हो चुकी है। कई वारदातें हो चुकी है। लेकिन चौराहों पर लगाए गए सीसी टीवी कैंमरों से चोरों को पकड़ने में अब तक कोई मदद नहीं मिली। गमलों की चोरी लगातार हो रही है। महावीर चौक पर चारों दिशाओं में कैमरे लगे हैं, लेकिन चोरों का पता लगाने न तो नगर निगम रूचि दिखा रहा है न ही पुलिस गंभीर है। आश्चर्य की बात यह है कि 24 घंटे महावीर चौक पर पुलिस की तैनाती के बाद भी गमले चोरी हो रहे हैं।
शहर की सुंदरता के लिए लगाया गया है परंतु असामाजिक तत्वों के द्वारा चोरी कर लिया जा रहा है इसकी सुरक्षा के लिए कुछ उपाए करेंगे।