दोस्तों के साथ खेलते हुए आमनेर नदी में डूबा 5 साल का बच्चा, मौत

खैरागढ़ के इतवारी बाजार इलाके में 5 साल का मासूम आमनेर नदी में डूब गया। बच्चे के डूबने की जानकारी उसके साथ गए दूसरे बच्चों ने दी। इसके बाद पुलिस व प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू शुरु किया। करीब ढाई घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्चे का शव बरामद किया गया।
घटना सोमवार शाम करीब 4.30 बजे की है। इतवारी बाजार में रहने वाला 5 वर्षीय सौरभ सिन्हा अपने आसपास के बच्चों के साथ खेलते हुए घर के पीछे आमनेर नदी के घाट तक पहुंच गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक बच्चे घाट के पास ही शौच करने लगे। इसी दौरान सौरभ सिन्हा फिसलकर नदी में जा गिरा । सौरभ के नदी में गिरते ही दूसरे बच्चे दौड़कर उसके घर पहुंचे और पूरी जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को ढूंढना शुरु किया। करीब ढाई घंटे बाद बच्चे शव घाट से कुछ दूरी पर बरामद किया गया। पुलिस की टीम सीधे सौरभ को लेकर हास्पिटल पहुंची, लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया ।