आंदोलनरत किसानों के बीच पहुंचे विधायक, कहा- बहकावे में न आएं
मोहला क्षेत्र के सोमाटोला सोसाइटी में आसपास के गांव के किसान लगातार खाद की कमी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। किसानों का आरोप है कि पर्याप्त खाद नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते खेती पिछड़ रही है। किसान सोसाइटी प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को संसदीय सचिव एवं विधायक इंदरशाह मंडावी किसानों के बीच पहुंचे और समझाइश दी कि किसी के बहकावे में न आएं।
विधायक ने तत्काल समिति प्रबंधक को उपलब्ध खाद किसानों में वितरण करने के निर्देश दिए। वहीं इस बीच कुछ किसानों ने विधायक को पार्टीगत बात नहीं करने कहा। विधायक ने किसानों की बात सुनी। कहा कि सोसाइटी में 1400 बोरी खाद का स्टॉक है। इसलिए ऑनलाइन रिकॉर्ड में सोमाटोला सोसाइटी में खाद का स्टॉक दिखाया जा रहा है। इसलिए नई खेप नहीं आ पा रही है।
मंडावी ने किसानों के सवालों के जवाब भी दिए
संसदीय सचिव ने मौके पर ही किसानों के सवालों का जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि अगर कहीं बाहर में खाद की बिक्री हो रही है तो तत्काल शिकायत करें, मैं स्वयं मौके पर जाउंगा। हालांकि किसानों ने ऐसी कोई जगह नहीं बताई। संसदीय सचिव ने जिला स्तर के अफसरों से भी चर्चा की और पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विधायक मंडावी ने समिति प्रबंधक से कहा कि उपलब्ध स्टॉक से ही किसानों को दो-दो बोरी खाद दिलाएं, ताकि खेती में उपयोग कर सकें। किसानों को स्टॉक से ही खाद का वितरण शुरू करा दिया गया है।