राजनांदगांव: जिले के होनहार खिलाडी पूर्व जंघेल ने राष्ट्रीय खेल स्पर्धा मे 10 कि मी की दौड लगाकर प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया , देश प्रदेश सहित जिले का नाम किया रोशन
राजनांदगांव . भारतीय खेल महासंघ व्दारा राजस्थान के राजसमंद जिले मे आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता मे राजनांदगांव जिले के पूर्व जंघेला ने अपना परचम लहराया है और अंडर 14 आयु वर्ग मे 10 हजार कि मी दौड प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया है ।भारतीय खेल महासंध व्दारा राजस्थान के राजसमंद जिले मे राष्ट्रीय खेल स्पर्धा का आयोजन 13 , 14 और 15 जुलाई को किया गया ।इस राष्ट्रीय खेल स्पर्धा मे पूर्व जंधेल ने छत्तीसगढ का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता है । और देश प्रदेश सहित जिले का नाम रोशन किया है । पूर्व जंघेल के पिता महेश्वर जंघेल ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है ।और इसे जिले सहित समाज एव परिवार के लिए गर्व की बात बताया है और इस जीत का श्रेय उन्होने पूर्व जंघेल के कोच रोशन देवांगन को दिया है । भारतीय खेल महासंघ व्दारा आयोजित इस राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता मे उरई डबरी के गजेन्द्र वर्मा ने छत्तीसगढ कबड्डी टीम मे शामिल होकर स्वर्ण पदक हासिल किया है । इसी तरह कालूटोला चिचोला निवासी चुम्मन साहू ने इस राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता मे अपना जौहर दिखाया है ।जीत के बाद खिलाडियो के नगर आगमन पर शहर वासियो ने भव्य स्वागत किया है और उन्हे जीत की बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामाना की है ।