गोबर खरीदी बंद,पशुपालकों ने किया विरोध

गंडई-पंडरिया । गोबर खरीदी बंद होने के कारण पशुपालकों की परेशानी बढ़ गई है। पशु पालक लंबे समय से गोबर खरीदी चालू करने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी गोबर खरीदी शुरू नहीं हो पाई है। मंगलवार को नाराज पशुपालकों ने सीएम भूपेश बघेल के फोटो पर गोबर पोतकर प्रदर्शन किया। यहीं नहीं पशुपालकों ने सड़कों पर गोबर का ढेर लगा दिया। नाराज पशुपालकों ने भाजपा के साथ मिलकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पशुपालकों का कहना है कि एक ओर सरकार गोबर खरीदी कर वाहवाही लूट रही है। वहीं दूसरी ओर कई केंद्रों में गोबर खरीदी बंद है। गोबर बेचने पहुंचने वाले पशुपालकों को वापस लौटाया जा रहा है। विभागीय अफसर लगातार पशुपालकों को गुमराह कर रहे हैं। जिसके चलते पशुपालकों में आक्रोश की स्थिति है। इसके पहले भी पशुपालकों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर गोबर खरीदी शुरू कराने की मांग की थी। लेकिन अफसरों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। मंगलवार को पशु पालकों का सब्र का बांध टूट गया। पशुपालक गोबर को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे।
नगर पंचायत गंडई की गलत नीति से गोबर खरीदी बंद है। भाजपा व गौपालकों ने तहसील कार्यालय गंडई में धरना प्रदर्शन किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि सरकार योजना का सही तरीके से क्रियान्वन नहीं कर पा रही है। पशुपालकों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सरकार योजना के नाम पर वाहवाही लूट रही है। जबकि स्थित उलट है। पशुपालकों व भाजपा द्वारा प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही अफसर मौके पर पहुंचे। अफसर पशुपालकों को जल्द गोबर खरीदी शुरू करने का आश्वासन देते रहे। गंडई तहसीलदार त्रिभुवन वर्मा व सीएमओ प्रमोद शुक्ला ने धरना स्थल पर पशुपालकों से चर्चा करते हुए कहा कि उच्च अधिकारियों से चर्चा के बाद गोबर खरीदी चालू करने का निर्णय लिया जाएगा।
किसान मोर्चा के महामंत्री खम्हन ताम्रकार ने कहा कि अधिकारियों के जवाब से किसान निराश है। सरकार बड़े बड़े विज्ञापन से गोबर के भुगतान का प्रचारित कर रही है। गोबर खरीदी को गुमराह करके बंद कर दिया गया। दो माह बाद भी गोबर खरीदी को चालू नहीं किया गया। गोबर खरीदी कहीं बंद तो कहीं चालू है। किसान कांग्रेस के बड़े नेताओं से मिलकर आ गए है लेकिन फिर भी गोबर खरीदी शुरू नहीं की गई। ताम्रकार ने कहा की गौपालक को सरकार दर-दर भटका रही है। पशुपालक संजय राजपूत ने कहा कि पूर्व में विधायक से निवेदन किए थे। तब कहीं सीएमओ ने तीन दिन में चालू करने की बात कही थी। वार्ड एक के पार्षद भिगेश यादव ने कहा कि हमें आश्वासन दिया था प्रभारी मंत्री डोंगरगढ़ आ रहे है। आप सभी गौपालक आवेदन देंगे तो गंडई में खरीदी चालू हो जाएगा। लेकिन 13 जुलाई तक गंडई में गोबर खरीदी शुरू नहीं की गई। प्रदर्शन के दौरान, अनुज साहू, देवलाल साहू, भुनेश्वर सेन, जोनी मसखरे, भूपेंद्र यादव, आत्मा राम, संजय यादव, राजू यादव, उदय राम, खेलावन देवांगन, संतू देवांगन, फगनी यादव आदि थे ।