मलेरिया से बचाने जुटा स्वास्थ्य अमला
खैरागढ़ । सुदूर वनांचल में मलेरिया सहित स्वास्थ्यगत समस्याओं के जांच के लिए सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने 17 गावों मे शिविर लगाया। वनांचल के लछना, दल्लीखोली, लछनाटोला, बोरला, कटेमा, गाड़ाघाट, गातापार जंगल, सांकरी, लिमऊटोला, घाघरा, मलईदा, करेलागढ़, बरगांव, नवागांव, टेमरी और सहसपुर जैसे छोटे बड़े गांवों मे स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य विभाग ने वनवासियों के स्वास्थ्यगत समस्याओं की जानकारी ली। गौरतलब है कि बारिश का मौसम शुरू होते ही वनांचल मे मलेरिया का प्रकोप बढ़ जाता है और पूरा का पूरा गांव डेंजर मलेरिया जोन मे बदल जाता है, जिसे देखते हुए प्रदेश शासन द्वारा मलेरिया मुक्त छग अभियान के अंतर्गत विकासखंड के तीन उपस्वास्थ्य केन्द्रो गातापार जंगल, करेलागढ़ और लछना सहित आश्रित ग्रामों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर और उसके बाद घर-घर जाकर परिवार के प्रत्येक सदस्यो का मलेरिया जांच आरडी किट के माध्यम से किया।
जवानों को दी गई दवाइयां नक्सल उन्मूलन लिए बने कैंप के जवानो की भी मलेरिया जांच की और गाइड लाइन अनुसार दवाइयां वितरित की गई, इस दौरान ग्रामीणो का आरडी किट के माध्यम से जांच किया गया, मलेरिया रहित की सूची तैयार की, कीटनाशक छिड़काव और मच्छरदानी के उपयोग को लेकर जानकारी तैयार की वही जांच बाद पॉजिटिव मरीजों को गाइड लाइन अनुसार दवाइयां दी गई है।
एसपी के निर्देश के बाद मलेरिया से बचाव के लिए गाइड लाईन जारी की गई है। मलेरिया पीड़ित जवानों का उपचार किया जा रहा है। मच्छरदानियां बांटने के साथ साफ-सफाई व पानी का जमाव नहीं होने और संभावित स्थल मे ब्लीचिंग पाउडर डालने कहा गया है।