खाद दुकानों से पीओएस मशीन जब्त

राजनांदगांव। खाद के कृत्रिम संकट व अधिक दाम पर बिक्री की शिकायतों के बीच प्रशासन की टीम ने विक्रेताओं के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है। खाद की जमाखोरी की रोकथाम करने संयुक्त टीम को खाद एवं बीज आपूर्ति कृषि आदान विक्रेताओं के परिसर का निरीक्षण करने के निर्देश दिए एवं अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई करने के लिए कहा। इसी कड़ी में कमियां पाए जाने पर कुछ दुकानें सील की गई। साथ ही पीओएस मशीन जब्त भी की गई।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर राजस्व एवं कृषि विभाग के संयुक्त दल द्वारा जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर उडदस्तों द्वारा लगातार कृषि आदान विक्रेताओं के परिसरों में दबिश दी जा रही है।
खरीफ सीजन की शुरूआत के साथ कृषकों द्वारा खेती किसानी के लिए विक्रय केन्द्रों में खाद एवं बीज लेने के लिये होड़ लग जाती है। जिसका अनुचित फायदा उठाते हुये निजी विक्रेता अधिक मुनाफा कमाने के लिए अनुज्ञप्ति प्रावधानों का उल्लंघन कर मनमाने ढंग से खाद एवं बीज के व्यापार में लग जाते हैं।
शासन के निर्देशानुसार सभी वर्ग के कृषकों को निर्धारित विक्रय मूल्य पर गुणवत्तायुक्त आदान सामग्री उपलब्ध कराना है। राजस्व एवं कृषि विभाग के संयुक्त दल संयुक्त कलेक्टर वीरेंद्र सिंह, उप संचालक कृषि जीएस धुर्वे, सहायक संचालक कृषि टीकम सिंह ठाकुर, तहसीलदार डोंगरगढ़ अविनाश ठाकुर, अनुविभागीय कृषि अधिकारियों एवं निरीक्षकों द्वारा जिले के समस्त विकासखण्डों में छापेमारी की कार्रवाई की गई। जिसमें कृषि विकास केंद्र कुआं चौक, संदेश ट्रेडर्स राजनांदगांव, गीता कृषि केंद्र मुसराकला, अरोरा एग्रीटेक, न्यू कृषि सेवा केन्द्र, देवांगन बीज भंडार, बम्लेश्वरी कृषि केंद्र डोंगरगढ़, किसान कृषि सेवा केंद्र व रोहणी कृषि केन्द्र सड़क चिरचारी, शिव कृषि केंद्र भोरमदेव एवं किसान कृषि केन्द्र, यादव कृषि केंद्र, साहू कृषि केंद्र, सीताराम एग्री क्लीनिक उमेश कृषि केन्द्र, जंघेल कृषि केंद्र गंडई के बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक परिसर में अनुज्ञप्ति प्रावधानों के उल्लंघन पाये जाने पर बीज-उर्वरक गुण नियंत्रण एवं कीटनाशक अधिनियम अंतर्गत विक्रय परिसर सीलबंदी के साथ पीओएस मशीन जब्ती व नोटिस तामीली की कार्रवाई की गई है।