बढ़ती महंगाई के विरोध में किया गया धरना प्रदर्शन – आसिफ

संसदीय सचिव, महापौर व संगठन प्रभारी भी बैठे धरने पर
छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव तथा राजनांदगांव शहर प्रभारी आदरणीय अरुण सिंह सिसोदिया जी के निर्देशानुसार दिनांक 11 जून 2021 को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक लगातार बढ़ती हुई पेट्रोल डीज़ल की कीमतों के विरोध में केन्द्र की मोदी सरकार और पेट्रोलियम मंत्रालय के ख़िलाफ़ एक दिवसीय प्रदर्शन में मानपुर मोहला विधायक तथा संसदीय सचिव आदरणीय इंदरशाह मंडावी जी तथा महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख जी, संगठन प्रभारी अरुण सिंह सिसोदिया जी, धनेश पाटिला जी, अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हाफिज खान जी, राजगामी सम्पदा न्यास अध्यक्ष विवेक वासनिक जी, शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा जी, पूर्व अध्यक्ष श्रीकिशन खंडेलवाल जी, राजगामी सम्पदा न्यास सदस्य रमेश खण्डेलवाल जी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव शाहिद भाई जी, थानेश्वर पाटिला जी, कुतुबुद्दीन सोलंकी जी, रमेश डाकलिया जी की उपस्थिति में शहर कांग्रेस कमेटी उत्तरब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली जी द्वारा इमाम चौक पेट्रोल पंप के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पार्षद गणेश पवार जी, पार्षद समद खान जी, पार्षद सिद्धार्थ डोंगरे जी, नारायण यादव जी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मेहुल मारू जीअमित जंघेल, हनीफ खान, विकास मेश्राम, निरंजन पासवान, राहुल खोब्रागडे, आशीष रामटेके, शिवम गढ़पायले, देवेन्द्र देवांगन, केशव पटेल, रीना पटेल, सुलोचना मार्कण्डेय, मो. अनवर, सफी गोरी, मोहनीश गेडाम, सौम्य शर्मा, तुषार पाटिल, रफीक खान, अभिमन्यु मिश्रा, श्रेष्ठ मेश्राम, प्रमोद सोनटक्के, राजेश यादव, संदीप रामटेके, रितेश भालाधरे, उमेश गर्ग, रहमत अली, हैदर अली, एकनाथ साहू, पवन राजपूत, अनिल गायकवाड़, राजकुमार यादव, कृष्णा शर्मा, मयंक साहू, हिमांशु साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
उत्तरब्लॉक के पार्षदगण, शहर जिला के पदाधिकारीगण, ब्लॉक के पदाधिकारीगण ने रेवाडीह पेट्रोल पंप, नवागांव पेट्रोल पंप, चिखली पेट्रोल पंप, पेंड्री पेट्रोल पंप तथा रिलायंस पेट्रोल पंप रायपुर नाका के पास बढ़ती महंगाई को लेकर समस्त कांग्रेसजनों ने दिया धरना