राजनांदगांव, डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम रुदगांव में मामूली विवाद में युवक के हत्या का प्रयास हुआ है। आरोपियों ने युवक की लाठी से जमकर पिटाई की, इसके बाद धारदार चाकू से शरीर के कई हिस्से में वार किया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल है।
घटना सोमवार शाम करीब 6.30 बजे की है। पुलिस ने बताया कि रुदगांव में 26 जनवरी को मड़ई मेले का आयोजन रखा गया था। इसी दौरान गांव के गैंदूराम सोनकर और अभय सोनकर तालाब के पास बैठे थे। तभी उनका आरोपी खिमेश ठाकुर से गाली देने की बात पर विवाद हो गया। कुछ देर बाद खिमेश ठाकुर अपने साथी प्रेम पटेल, पंकज निषाद और त्रिलोकचंद के साथ मौके पर पहुंचा, जिन्होंने पहले गैंदूराम की जमकर पिटाई की और उसके हत्या की नीयत से चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।





