Home छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025-26 : जल जीवन मिशन गांव आया, बच्चों, सयानों...

रजत जयंती वर्ष 2025-26 : जल जीवन मिशन गांव आया, बच्चों, सयानों के लिए खुशियां लाया

6

दंतेवाड़ा, रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अवसर पर के ग्रामों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत विशेष सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम पूरे उत्साह और जनभागीदारी के साथ आयोजित किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं कार्यपालन अभियंता, जिला जल स्वच्छता समिति के मार्गदर्शन में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।

अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में छात्रों एवं शिक्षकों को जल जीवन मिशन की जानकारी दी गई, जहां ड्रॉइंग प्रतियोगिता, विद्यार्थियों द्वारा वॉल पेंटिंग, शपथ कार्यक्रम एवं  एफटीके  के माध्यम से जल गुणवत्ता परीक्षण जैसी गतिविधियां आयोजित की गईं। इसके अलावा बच्चों ने रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल का संदेश ग्रामीणों तक पहुंचाया।

इसी कड़ी में पीएचई विभाग द्वारा ग्रामों में जागरूकता रथ का भ्रमण कराया जा कर उसके माध्यम से ग्रामीणों को योजना के उद्देश्य, लाभ एवं स्वच्छ जल के महत्व के प्रति निरंतर जागरूक किया जा रहा है। साथ ही ग्रामों की जल बाहिनी, महिलाओं, हाई स्कूल के छात्र, छात्राओं एवं शिक्षकों को एफटीके प्रशिक्षण प्रदान किया गया, ताकि वे स्वयं जल गुणवत्ता की जांच कर शुद्ध पेयजल की सतत व्यवस्था में सहयोग कर सकें।

अभियान के दौरान पेयजल स्रोतों की सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया। सार्वजनिक हैंडपंपों के आसपास साफ-सफाई, मरम्मत एवं सुधार कार्य किए गए। ग्रामीणों की सहभागिता से हैंडपंप प्लेटफार्म की सफाई, जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा दूषित जल से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया।

इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत जल जीवन मिशन की परियोजना समन्वयक शिल्पी शुक्ला एवं अंकिता सिंह द्वारा ग्रामीणों को जल जीवन मिशन की विस्तृत जानकारी दी गई तथा शपथ एवं एफटीके के माध्यम से जल गुणवत्ता जांच की प्रक्रिया समझाई गई। यह अभियान न केवल जल स्रोतों की गुणवत्ता सुधार की दिशा में एक सशक्त पहल है, बल्कि ग्रामीणों में स्वच्छता, स्वास्थ्य और जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रभावी माध्यम भी बन रहा है।

Previous articleकलेक्टर के निर्देश पर अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई
Next articleराष्ट्रीय मतदाता दिवस : प्रत्येक मतदाता को अपने वोट का उपयोग अवश्य करना चाहिए – एडीजे वासनिकर