Home छत्तीसगढ़ मोहला : उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित

मोहला : उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित

14
राजनांदगांव : खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा जिले के औद्योगिक क्षेत्र में संचालित प्रतिष्ठानों का किया गया औचक निरीक्षण

           मोहला । छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की कण्डिका 4(ख) के अंतर्गत ग्राम पंचायत में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान गोर्राटोला, अंबागढ़ चौकी (शहरी) की संचालन एजेंसी द्वारा दुकान का संचालन नहीं करने संबंधी समर्पण पत्र प्रस्तुत किया गया है। वहीं, शासकीय उचित मूल्य दुकान चिखली वर्तमान में निलंबित है, जिसे अस्थायी रूप से अन्य दुकान से संलग्न कर संचालित किया जा रहा है। इन परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए, समर्पित एवं निलंबित शासकीय उचित मूल्य दुकानों के नियमित संचालन हेतु वृहत्ताकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समितियाँ (लैम्प्स), प्राथमिक कृषि साख समितियाँ, वन सुरक्षा समितियाँ, महिला स्व-सहायता समूह, ग्राम पंचायतें एवं अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियाँ जो उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए इच्छुक हों, उनसे आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में 23 जनवरी 2026 को प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। इच्छुक संस्थाएँ विहित प्रारूप में समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन पत्र विज्ञप्ति जारी दिनांक से 15 दिवस के भीतर, अर्थात 06 फरवरी 2026 तक कार्यालयीन समय में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), मोहला के कार्यालय में जमा कर सकती हैं।

– अनुभाग मोहला अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकानें
शासकीय उचित मूल्य दुकान, अंबागढ़ चौकी (शहरी) – आईडी क्रमांक 421007001, शासकीय उचित मूल्य दुकान गोर्राटोला – आईडी क्रमांक 422007007,  शासकीय उचित मूल्य दुकान सांगली – आईडी क्रमांक 422008001, शासकीय उचित मूल्य दुकान चिखली – आईडी क्रमांक 422007050 उक्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों का आवंटन छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के प्रावधानों के अंतर्गत किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की वेबसाइट fcs.cg.gov.in तथा अनुविभागीय अधिकारी (रा.), मोहला कार्यालय के सूचना पटल पर उपलब्ध है।

Previous articleवीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई, सतना मारपीट मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष से जवाब तलब
Next articleबस्तर के बाद सरगुजा में ओलंपिक की तैयारी, CM साय ने लॉन्च किया लोगो और शुभंकर, 3.50 लाख खिलाड़ियों ने किया पंजीयन