Home छत्तीसगढ़  मोहला : मानपुर में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु प्रमाणीकरण व स्वास्थ्य...

 मोहला : मानपुर में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु प्रमाणीकरण व स्वास्थ्य शिविर आयोजित

8
 मोहला : मानपुर में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु प्रमाणीकरण व स्वास्थ्य शिविर आयोजित
 मोहला : मानपुर में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु प्रमाणीकरण व स्वास्थ्य शिविर आयोजित

– मानपुर सीएचसी में 200 से अधिक हितग्राहियों ने उठाया स्वास्थ्य एवं प्रमाणीकरण शिविर का लाभ

          मोहला । कलेक्टर तुलिका प्रजापति के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा 28 जनवरी 2026 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मानपुर में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु प्रमाणीकरण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन जनपद पंचायत मानपुर एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से संपन्न हुआ।
         शिविर में मानपुर विकासखंड के साथ-साथ अंबागढ़ चौकी एवं मोहला क्षेत्र के लगभग 200 हितग्राहियों ने सहभागिता की। इस दौरान जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा लगभग 60 नवीन दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाए गए, जबकि 30 दिव्यांगजनों को अग्रिम चिकित्सकीय जांच हेतु जिला चिकित्सालय, राजनांदगांव रेफर किया गया। हितग्राहियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शिविर स्थल पर सेवाओं के पंजीयन के लिए पृथक पंजीयन काउंटर, चिकित्सीय परीक्षण हेतु मेडिकल बोर्ड का अलग काउंटर तथा दिव्यांगजनों के लिए कौशल परामर्श हेतु विशेष काउंटर की व्यवस्था की गई थी। इसके अतिरिक्त शिविर में उपस्थित हितग्राहियों एवं उनके परिजनों के लिए भोजन सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की भी समुचित व्यवस्था की गई। शिविर के दौरान पेंशन हितग्राहियों का डी.एल.सी. सत्यापन, आधार सीडिंग, स्वास्थ्य परीक्षण, दिव्यांगजनों हेतु कौशल परामर्श, यू.डी.आई.डी.कार्ड का पंजीकरण एवं नवीनीकरण जैसी विभिन्न सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गईं।


       कार्यक्रम में उपाध्यक्ष जिला पंचायत भोजेश शाह मंडावी, अध्यक्ष जनपद पंचायत मानपुर पुष्पा मंडावी, जनपद सदस्य रेणु टांडीया, शकुन्तला घावड़े, सरपंच मानपुर सहित विभिन्न ग्रामों से आए सरपंचगण, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। शिविर के समापन अवसर पर अपर कलेक्टर जीआर मरकाम द्वारा 16 दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र सहित अन्य सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे शिविरों का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को प्रमाणन, स्वास्थ्य परीक्षण एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ सरल, सुलभ एवं प्रभावी रूप से उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं जनपद पंचायत मानपुर का सराहनीय योगदान रहा।

Previous articleराज्यमंत्री गौर ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान नियमित मॉनिटरिंग के दिए निर्देश
Next articleराजनांदगांव : जिला स्तरीय समन्वयक एवं एमआईएस सहायक के पद के लिए 1 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित