छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
छुईखदान-बकरकट्टा मार्ग का आज लोकार्पण करेंगे सीएम, 3 पहाड़ियों को काटकर बनाए हैं रास्ता
[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
छुईखदान से बकरकट्टा मार्ग का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को लोकार्पण करेंगे। दैनिक भास्कर के विभिन्न संस्करणों में बकरकट्टा मार्ग की तस्वीर व खबर प्रकाशित होने के बाद लोग दूर-दूर से इसे देखने के लिए आ रहे हैं। जंगल की हरियाली और इस पहाड़ पर बने 9 मोड़ लोगों को लुभा रही है।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम के द्वारा इस मार्ग के साथ ही जिले में 556 करोड़ 86 लाख 84 हजार रुपए की लागत से 192 विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें 231 करोड़ 18 लाख 64 हजार रुपए की लागत से 135 कार्यों का शिलान्यास तथा 325 करोड़ 68 लाख 20 हजार रुपए की लागत से 57 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री वन अधिकार पट्टों का वितरण करेंगे।
RO.No.- 12697 54