डीएपी खाद की कमी: 17 लाख 656 मीट्रिक टन की है डिमांड
किसानों ने खेती की तैयारी शुरू कर दी है। शुरुआती दौर में किसानों को खेत में धान बुआई के दौरान छिड़काव करने के लिए डीएपी खाद की जरूरत पड़ती है पर जिले में इस खाद की कमी बनी हुई है। इस वजह से किसान सोसाइटियों से मायूस लौट रहे हैं। खाद को लेकर समिति प्रबंधकों से कहा-सुनी भी हो जा रही है।
जिले में वर्तमान में 17 हजार 656 मिट्रिक टन डीएपी खाद की जरूरत है। यह डिमांड भेजी गई है पर अब तक केवल 7 हजार 756 मिट्रिक टन खाद का वितरण किया गया है। अफसरों का कहना है कि गुजरात डिमांड भेजी गई है। रैक लग गई है और सोमवार तक सप्लाई हो जाएगी। इसके बाद खाद की कमी दूर हो जाएगी।
अंतर की राशि लौटा रहे
सीईओ वर्मा ने यह भी बताया कि डीएपी खाद की कीमत 1200 रुपए कर दी गई है। जिन किसानों ने नई दर तय होने से पहले डीएपी खाद की खरीदी की है,उन्हें रसीद दिखाने के बाद अंतर की राशि भी लौटाई जाएगी। अधिक दर पर खाद की बिक्री करने की शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। खाद की डिमांड भेजे हैं, इसे जल्द पूरी की जाएगी।