कवर्धा । गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने खेल कौशल, अनुशासन और टीम भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. बी.एस. चौहान, प्राचार्य पी.जी. कॉलेज कबीरधाम तथा विशिष्ट अतिथि रेखचंद मुंदड़ा, पूर्व प्राचार्य कवर्धा रहे।
समारोह में शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी, निर्देशकगण, प्राचार्य, प्रशासक, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित रहे। अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शाला ध्वजारोहण, मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
मीडिया प्रभारी पीजीटी डॉ. विजय कुमार शाही ने बताया कि प्राचार्य मनोज कुमार राय ने स्वागत भाषण में शाला की क्रीड़ा उपलब्धियों की जानकारी दी। शाला के श्रेष्ठ धावकों द्वारा मशाल प्रज्ज्वलन के साथ खेल प्रतियोगिताओं की औपचारिक शुरुआत हुई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्राओं ने योग प्रदर्शन किया, वहीं छात्रों द्वारा बनाई गई मानव पिरामिड संरचना आकर्षण का केंद्र रही।
क्रीड़ा उत्सव के अंतर्गत कबड्डी, 100 मीटर दौड़ एवं 400 मीटर रिले रेस जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। आजाद सदन, भगत सदन, टैगोर सदन एवं विनोबा सदन के छात्र-छात्राओं ने सभी स्पर्धाओं में उत्साहपूर्वक भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
जिला, राज्य एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा मेडल, शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में शाला की खेल उपलब्धियों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। शाला प्रबंधन समिति के निदेशक महावीर जैन ने विद्यार्थियों को शारीरिक गतिविधियों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संदेश दिया।
अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। क्रीड़ा शिक्षक बिपिन तिवारी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष, संचालकगण, प्रशासक एवं समस्त पदाधिकारियों ने शाला परिवार को सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।



