बलरामपुर। जिले में बीमारी से परेशान पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर खुद भी आत्महत्या की कोशिश कर रहा था, लेकिन अपने दो बच्चों को देखकर उनके भविष्य के बारे में सोचते हुये खुद को नहीं मार पाया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल, आरोपी राम दिल आयाम उर्फ मिथुन 30 वर्ष निवासी मुरका जिड़गी पारा द्वारा अपनी पत्नी फरहारो उम्र लगभग 30 वर्ष की 20 जनवरी को शाम 6 बजे गला दबाकर ग्राम मुरका जिड़गी पारा में रामसुंदर गोंड के गन्ना बाड़ी में हत्या कर दिया था।आरोपी ने घटना की सूचना खुद फोन करके अपने भाई श्याम दिल आयाम को दी थी। आरोपी का नाम राम दिल आयाम उर्फ मिथुन है।
सूचना के आधार पर थाना राजपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया गया और घटना की जाँच शुरू की गई। मृतिका के पति रामदिल आयाम उर्फ मिथुन को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि उसे हमेशा पेट दर्द, हाँथ पैर दर्द रहता था, उसने कई जगह इलाज कराया, पर उसे आराम नहीं मिल रहा था। बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर वो हमेशा परेशान रहता था। इसी वजह से उसने अपनी पत्नी के साथ ख़ुदकुशी करने की योजना बनाई थी।






