व्यवसायिक परिसर की दुकानों में बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार
अंबागढ़ चौकी। ब्लाक के ग्राम आमाटोला में ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित 10 लाख की लागत का व्यवसायिक परिसर का लोकार्पण हुआ। कोरोना प्रोटोकाल व जिला प्रशासन के गाइडलाइन के चलते आमाटोला में किसी भी तरह की सभा व सम्मेलन का कार्यक्रम नहीं हुआ। खुज्जी विधायक ग्रामीणों व ग्राम पंचायत की मांग पर व्यवसायिक परिसर में बेरोजगारों को रोजगार का अवसर देने के लिए नवनिर्मीत व्यवसायिक परिसर का पूजा अर्चना व फीता काट कर शुभारंभ की औपचारिकताए पूर्ण की। लोकार्पण समारोह सादगी के साथ संपन्ना हुआ। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू, ग्राम पंचायत आमाटोला सरपंच सुखवंतीन कस्तुरे, ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारी देवनारायण नेताम व अन्य मौजूद रहे।
आमाटोला में नवनिर्मित व्यवसायिक परिसर का लोकार्पण अप्रेल माह में छग शासन के गृह व लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू करने वाले थे। मंत्री साहू ने उदघाटन के लिए अपनी सहमति व स्वीकृति प्रदान की थी। लेकिन कोरोना प्रोटोकाल के चलते मंत्री साहू का आगमन व दौरा कार्यक्रम निरस्त हो गया था। बताया जाता है कि व्यवसायिक परिसर एक वर्ष पहले ही पूर्ण हो गया है पर कोरोना संक्रमण के चलते जारी प्रोटोकाल के कारण इसका लोकार्पण नहीं हो रहा था। इधर व्यवसायिक परिसर में दुकान लेने वाले बेरोजगार दुकान हस्तांरित करने ग्राम पंचायत पर दबाव बनाए हुए थे। ग्राम पंचायत ने ग्रामीणों की मांग व बेरोगजारों के निवेदन पर खुज्जी विधायक ने लोकार्पण कार्यक्रम के लिए स्वीकृति प्रदान की। लेकिन विधायक ने यह निर्देश दिया था की वह लोकार्पण जरूर करेगी। लेकिन किसी तरह की सभाएं व कार्यक्रम नही करेंगी।