राजनांदगांव, प्राथमिक शाला पुतरगोंदी कला विकास खण्ड मोहला संकुल मोतीपुर में बुधवार को गोविंदा तारम ने अपने बड़े भाई हरिशंकर तारम के जन्मदिन पर न्योता भोज कराया।
शाला में हरिशंकर का जन्मदिन मनाया गया। खीर, पूड़ी, बड़ा परोसा। बच्चों ने स्वयं गुलदस्ता बनाकर भेंट किया। शिक्षक पेमेन्द्र कुमार साहू ने बताए कि न्योता भोज छत्तीसगढ़ मध्याह्न भोजन योजना के तहत शुरू की गई पहल है। प्रधान पाठिका, नेगुरराम तारम, चेतन कोमरे, बतिया बाई, यमुना बोगा, पदमा, कुलेश्वरी, मंजू, त्रिवेणी, वंदना, मंजू तारम, यमुना देवी तारम, पुष्पा उपस्थित थे।



