छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में सामने आए कोरोना वायरस के 5680 नए केस, 146 मरीजों की मौत
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Corona Virus) की रफ्तार धीमी हुई है. बीते चौबीस घंटे के दौरान राज्य में संक्रमण के 5,680 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल पीड़ितों की संख्या बढ़कर अब 9,31,211 हो गई है. वहीं, इस दौरान 146 लोगों की इस बीमारी से जान चली गई जिससे प्रदेश में कोरोना से कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 12,182 हो गई है.
बुधवार को रायगढ़ (Raigarh) जिले में सबसे ज्यादा 441 नए संक्रमित मिले हैं, साथ ही यहां सर्वाधिक 17 मरीजों की भी मौत हुई है. जबकि, सूरजपुर में 436, कोरिया में 419, कोरबा में 387, जांजगीर में 363, बलरामपुर में 329, बलौदाबाजार में 317, राजधानी रायपुर में 309, जशपुर जिले में 306 और सरगुजा में कोरोना के 275 नए मरीज मिले हैं.
इसके अलावा, बीते 24 घंटे में 9,448 लोगों ने उपचार के बाद कोरोना को मात दी है. इसे मिलाकर अब तक 8,33,161 मरीज संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या अब घटकर 85,868 रह गई है