राजनांदगांव, ट्रैफिक पुलिस की टीम ने शहर सहित आउटर के हिस्सों में नियम विपरीत चलने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की है। करीब 70 वाहन चालकों पर पुलिस ने 30 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया है।
पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई है। इनमें मॉडिफाइड साइलेंस से शोर मचाने वाले, नशे में वाहन चलाने वाले, कार के काले शीशे और नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले शामिल हैं। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि काला शीशा लगे दो कार चालक पर 4 हजार रुपए का जुर्माना किया गया।
इसी तरह मॉडिफाइड साइलेंस से शोर मचाने वाले पर 5 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। इसके अलावा शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले व अन्य करीब 70 प्रकरणों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आम लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने और नशे में वाहन नहीं चलाने और निर्धारित स्थलों पर ही गाड़ी पार्किंग करने की अपील की है। पुलिस ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।





