राजनांदगांव . युगांतर पब्लिक स्कूल के छात्र शुभांशु कश्यप ने सीबीएसई नेशनल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए हरियाणा के गुरूग्राम के लिए प्रस्थान किया। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 13 नवंबर से 16 नवंबर तक एचसीवी ग्लोबल स्कूल गुरूग्राम में आयोजित की जाएगी।
विद्यालय के पीआरओ और स्पोर्ट्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि शुभांशु का चयन नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए जोनल स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के आधार पर हुआ। उन्होंने शुभांशु की सफलता की कामना करते हुए कहा कि वे खेल प्रशिक्षक रामनाथ रजक और नवनीत द्विवेदी के मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन नायर और प्रबंध समिति ने शुभांशु को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी और उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सफलता की शुभकामनाएं दीं।






