हतबंध, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं इको क्लब द्वारा देश भर में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हथबंद में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना एवं ईको क्लब द्वारा 14 नवंबर को बाल दिवस के पूर्व परिसर में आयोजित आनंद मेला के पूर्व शाला परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर शाला परिसर की साफ सफाई एवं पुताई की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं ईको क्लब के प्रभारी योगेश कुमार त्रिवेदी ने कहा कि प्रकृति की सेवा से लोगो ने आत्मिक एवं मानसिक विकास होता हैं।
इको क्लब की दल नायिका लक्ष्मी साहू ने इको क्लब के सभी साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सायमा खान ने इको क्लब सभी साथियों को खाली समय में शाला परिसर में रोपित पौधे को पानी देने का संकल्प दिलाया। स्वच्छता पखवाड़ा में आइसा खान, मानसी ध्रुव, किरण साहू, दिगेश्वरी, हसीना, माया, सपना, नीतू, पायल मानसी आदि लोगों ने भाग लिया।






