Home छत्तीसगढ़ Rajnandgaon : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के को क्लब और एनएसएस छात्रों...

Rajnandgaon : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के को क्लब और एनएसएस छात्रों ने स्वच्छता अभियान चालाया…

11

हतबंध, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं इको क्लब द्वारा देश भर में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हथबंद में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना एवं ईको क्लब द्वारा 14 नवंबर को बाल दिवस के पूर्व परिसर में आयोजित आनंद मेला के पूर्व शाला परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर शाला परिसर की साफ सफाई एवं पुताई की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं ईको क्लब के प्रभारी योगेश कुमार त्रिवेदी ने कहा कि प्रकृति की सेवा से लोगो ने आत्मिक एवं मानसिक विकास होता हैं।

इको क्लब की दल नायिका लक्ष्मी साहू ने इको क्लब के सभी साथियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सायमा खान ने इको क्लब सभी साथियों को खाली समय में शाला परिसर में रोपित पौधे को पानी देने का संकल्प दिलाया। स्वच्छता पखवाड़ा में आइसा खान, मानसी ध्रुव, किरण साहू, दिगेश्वरी, हसीना, माया, सपना, नीतू, पायल मानसी आदि लोगों ने भाग लिया।

Previous articleRajnandgaon : नीरज पब्लिक स्कूल में क्रीड़ा एवं कला केन्द्र के अध्यक्ष को सम्मानित किया…
Next articleRajnandgaon : ट्रैफिक पुलिस ने नियम वि​परीत चलने वाले वाहन चालकों पर की कार्रवाई …