
कोरोना महामारी के कारण दिल्ली के मौजूदा हालात में ऑक्सीजन सिलिंडर की किल्लत से सैकड़ों मरीजों की जिंदगियां खतरे में है। पिछले तीन चार दिनों से लोगों को मायापुरी, नारायणा सहित दिल्ली के अलग अलग इलाकों में खाली ऑक्सीजन सिलिंडर की आपूर्ति की जा रही थी।
इससे उन मरीजों की सांसें चल रही थीं, जिन्हें अस्पताल में बेड नहीं मिलने की वजह से होम आइसोलेशन में ऑक्सीजन सिलिंडर पर रखा गया। ऑक्सीजन की फ्री डिलिवरी बंद होने के बाद मायापुरी में भारी सुरक्षा के बीच केवल अस्पतालों के लिए ही मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। ऐसे में कोविड संक्रमितों के रिश्तेदार और तीमारदार पूरे दिन ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ भटकते रहे।
ऑक्सीजन सिलिंडर की आपूर्ति के लिए मायापुरी में एक सुरक्षाकर्मी ने मरीज के परिजन को बताया कि यहां से सिलिंडर नहीं मिल सकता है। यहां से केवल अस्पतालों को ही आपूर्ति की जा रही है। वहां मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मोतीनगर में खाली सिलिंडर ले जाने पर ऑक्सीजन मिलने की संभावना है।
तीमारदार ने रोते हुए कहा कि मैं तो ऑक्सीजन के लिए दर दर भटक रहा हूं, अब मिलने का क्या फायदा जब उनके चाचा की जान खतरे में हैं। सिलिंडर में ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाले एक प्लांट के नंबर पर आईवीआरएस के जरिये जानकारी दी जा रही है कि अब आपूर्ति बंद हो चुकी है। लोगों के सामने समस्या है कि अगर जरूरत हो तो ऑक्सीजन कब, कहां और कैसे लें।