राजनांदगांव : सुंदरा मल्टी हॉस्पिटल में 288 रेमडीसिविर वाइल्स कैसे पहुंचा ?
0 जानकारी में सामने आया मामला
0 विधायक दलेश्वर ने मांगे दस्तावेज
राजनांदगांव . कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए जरूरी दवाओं में से एक रेमडीसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का मामला लगातार सामने आ रहा था. जिसे लेकर कई बार शिकायतें की गई. इसके बावजूद भी रेमडीसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी रूकने का नाम नहीं ले रही है. रेमडीसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने को लेकर विधायक दलेश्वर साहू ने इसकी जानकारी ली तो पता चला कि जिले की एक हास्पिटल को सीधे 288 वायल्स दिए गए है.
मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगाव जिले में रेमडीसिविर इंजेक्शन की मारामारी लंबे समय से चल रही थी. जिसे लेकर प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए इसका नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था. इसके बाद भी कोरोना मरीजों को रेमडीसिविर इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. रेमडीसिविर इंजेक्शन किसकों कितना देना है यह भी प्रशासन के नियंत्रण में है. इसके बाद भी रेमडीसिविर इंजेक्शन की सीधे खरीदी होना संदेह को जन्म देता है. विधायक दलेश्वर साहू ने जिले में अब तक दिए गए रेमडीसिविर इंजेक्शन की जानकारी मंगाई. जिस पर पता चला कि राजांदगांव स्थित सुंदरा मल्टी हास्पिटल को सीधे 288 वायल्स पहुंचे है. जिस पर विधायक दलेश्वर साहू ने उक्त हास्पिटल को अब तक दिए गए रेमडीसिविर इंजेक्शन तथा उनके द्वारा क्रय- विक्रय की संपूर्ण जानकारी मांगी गई है.
सीधे हास्पिटल पहुंच रही रेमडीसिविर इंजेक्शन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले के लिए आए 288 रेमडीसिविर इंजेक्शन सीधे सुंदरा मल्टी हास्पिटल को दिया गया है. बताया जा रहा है कि उक्त 288 वायल्स सुंदरा मल्टी हास्पिटल ने डायरेक्टर खरीदी की है. जबकि नियमानुसार रेमडीसिविर इंजेक्शन का स्टाक देने का प्रावधान प्रशासन के पास सुरक्षित है. उसके बाद भी सीधे हास्पिटल को 288 वायल्स कैसे पहुंचा यह भी एक जांच का विषय है.
कम्पनी से सीधे खरीदी की गई है- जैन
सुंदरा मल्टी हास्पिटल के नेमीचंद जैन ने बताया कि हमारे द्वारा रेमडीसिविर इंजेक्शन की खरीदी सीधे कम्पनी से की गई है. इससे पहले भी कम्पनी द्वारा सीधे खरीदी की गई है. मार्च में 12 लाख रूपए कम्पनी को एडवांश दिए गए थे. कम्पनी को जैसे- जैसे समय मिल रहा है वैसे- वैसे रेमडीसिविर इंजेक्शन भेज रही है. हमारे यहां इतने मरीज है कि हमें रोज 100 रेमडीसिविर इंजेक्शन लग रहे है. प्रशासन द्वारा सिर्फ 20 से 25 रेमडीसिविर इंजेक्शन दिया जा रहा है.
प्रशासन के नियंत्रण में रहे रेमडीसिविर इंजेक्शन – दलेश्वर
इस संबंध डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने कहा कि रेमडीसिविर इंजेक्शन को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थी. जिसे लेकर जानकारी मांगी गई थी. जिसमें 288 वायल्स सुंदरा मल्टी हास्पिटल को दिया गया है. जबकि रेमडीसिविर इंजेक्शन किसे कितना देना है और किसे कितना स्टाक रखना है यह प्रशासन तय करता है. इसके बाद भी सीधे 288 वायल्स एक ही हास्पिटल को जाना समझ से परे है