राजनांदगांव । जानलेवा बनी कोरोना संक्रमण का खतरा अब डाक्टरों को भी डराने लगा है। जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण और हर रोज हो रही कोरोना से मौत ने डाक्टरों की धड़कनें भी बढ़ा दी है। शायद यही कारण है कि बसंतपुर स्थित शासकीय मेडिकल कालेज अस्पताल की ओपीडी को सामान्य मरीजों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। ओपीडी अब आगामी आदेश तक बंद रहेगी। मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डा. प्रदीप बेक ने रविवार को आदेश जारी कर ओपीडी में बीपी-शुगर व अन्य सामान्य बीमारी का रूटीन चेकअप कराने लोगों के अस्पताल आने पर पाबंदी लगा दी है। अधीक्षक डा. प्रदीप बेक ने कहा कि अस्पताल गंभीर व आश्वयक मरीजों के लिए 24 चालू रहेगी। मरीजों की सुविधा के लिए अधीक्षक ने अस्पताल के 22 डाक्टरों के मोबाइल फोन नंबर सार्वजनिक किए हैं, जिनसे संपर्क कर सामान्य रोगी अपनी बीमारी को लेकर डाक्टरों से सलाह ले सकेंगे।Ads by Jagran.TV
00 गंभीर व आश्वयक मरीजों का ही इलाज मेडिकल कालेज अस्पताल प्रबंधक द्वारा जारी आदेश में केवल गंभीर और आवश्यक मरीजों के इलाज की व्यवस्था रखने की बात कही है। अस्पताल अधीक्षक डा. प्रदीप बेक ने कहा कि गंभीर व आवश्यक मरीजों के लिए अस्पताल में 24 घंटे सेवाएं दी जाएगी। अधीक्षक डा. बेक ने यह भी अपील की है कि छोटी-मोटी बीमारी का रूटीन चेकअप कराने वाले रोगी कुछ दिनों तक अस्पताल ना आए। अस्पताल में भीड़ बढ़ने से कोरोना का खतरा भी बढ़ गया है। इसलिए सभी बीएमओ को निर्देश भी जारी किया है।
नहीं होगा रूटीन चेकअप सामान्य मरीजों का मेडिकल अस्पताल में अब रूटीन चेकअप नहीं होगा। अस्थाई रूप से अस्पताल प्रबंधन ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सभी ओपीडी को बंद कर दिया है। इससे सामान्य बीमारियों का इलाज कराने वाले मरीजों को ओपीडी बंद होने से भटकना पड़ सकता है। मेडिकल अस्पताल में रोजाना सौ से अधिक रोगी बीपी-शुगर व अन्य बीमारी का इलाज कराने पहुंचते है। ओपीडी बंद रहने से रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल आने वाले मरीज परेशान भी हो सकते हैं।
इन डाक्टरों से ले सकेंगे सलाह मेडिकल अस्पताल के 11 विभागों के कुल 22 डाक्टरों के संपर्क नंबर सार्वजनिक किए गए हैं। ओपीडी बंद होने से रोगी अपनी बीमारी को लेकर दोपहर 12 बजे से दो बजे तक और शाम पांच से छह बजे के बीच डाक्टरों से सलाह ले सकते हैं। मरीजों की सुविधा के लिए ही अस्पताल प्रबंधन ने मेडिसीन विभाग के डा. नवीन तिरकी, डा. प्रकाश खूंटे व डा. यूएस चंद्रवंशी, सर्जरी विभाग से डा. बीसी जैन व डा. अमोल डेनियल, आर्थोपेडीक डा. राजेश डुलानी, डा. राजेश सदानी व डा. बोधन पराते, स्त्री रोग के लिए डा. मनीषा राव, डा. विजयालक्ष्मी, त्वचा रोग की डा. पूजा पांडे व डा. समप्रीति सेंदूर, मनोरोग विभाग से डा. शरद मनोरे व डा. अनंतप्रकाश सराफ, शिशुरोग से डा. माधुरी खूंटे, टीबी व चेस्ट रोग विभाग से डा. पवन जेठानी, दंत रोग के लिए डा. प्रज्ञा जायसवाल व डा. अनुरूप गांधी, नेत्ररोग विभाग से डा. आभा सिन्हा व डा. विनोद लोहिया और नाक-कान-गला रोग के लिए मरीज डा. अल्पना नंद व डा. राहुल सिंह से संपर्क कर सलाह ले सकेंगे।





