आईपीएल मैच स्टार्ट होते ही शुरू हो जाता है सटाकिंग का खेल,30 मई तक चलेगा IPL Match, पुलिस मौन

आईपीएल की शुरुआत 9 अप्रैल यानी शुक्रवार को हो गई। पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आमने-सामने आए। खास बात है कि अप्रैल में शुरू होने वाली ये लीग करीब दो महीने चलने वाली है। फाइनल मैच 30 मई को खेला जाएगा।
Rjanandgaon-प्रदेश के कई जिलों में आईपीएल मैच शुरू होते ही सटाकिंग का ऑनलाइन खेल शुरू हो जाता है और यह सट्टे का खेल तब तक चलता है जब तक मैच खत्म नहीं हो जाता है। इस बीच जो लोग सट्टा खेलकर हार जाते हैं उनको बड़ा आर्थिक नुकसान हो जाता है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) की शुरूआत हो चुकी है। सभी सटाकिंग की टीमों ने क्रिकेट लीग जीतने के लिए अपनी बैटिंग की तैयारी भी कर ली है। इस बीच मैचों पर पैसा लगाने वाले सट्टेबाजों ने भी अपना खेल शुरू कर दिया है।
अभी तो आइपीएल शुरू हुआ है, और अभी एक डेढ़ महीने लगातार मैच होंगे और प्रति मैच में हर दिन लाखों रुपये का सट्टा लगता है। शहर के विभिन्न अंचल में इसका कारोबार खुले आम होता है। मैच में कौन सी टीम जीतेगी, कौन खिलाड़ी कितना रन बनाएगा, कौन कितने विकेट लेगा जैसी बातों पर सट्टा लगाया जाता है। सुबह से ही सट्टा खेलने वाले व क्रिकेट प्रेमी अपने पसंदीदा टीम व खिलाड़ी के पक्ष में पैसा लगाने में जुट जाते हैं। गैरकानूनी रूप से चल रहे इस सट्टे के कारोबार ने कईयों को जहां लखपति बना दिया है। वहीं कई लोग पूरी तरह से बर्बाद भी हो चुके हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सट्टे के लिए कर्ज लेकर कर्ज के दबाव में दबने के बाद शहर ही छोड़कर भाग गए हैं। हर साल आइपीएल के कारण कई घर बर्बाद होते हैं। वहीं कुछ लोग लाखों कमाते हैं। यह गैरकानूनी सट्टा कारोबार केवल शहर ही नहीं बल्कि जिले भर में फैला है। जिसमें कुछ नामचीन व्यक्ति भी हैं। जो सामने नहीं आते उनके एजेंट जिले भर में ग्राहकों का एक का दो व चार का लालच देकर फंसाते हैं। यह कारोबार लगातार फलफूल रहा है। अगर इसपर अंकुश नहीं लगाया गया तो हर साल कि तरह इस बार भी कई घर व परिवार बर्बाद होंगे। ऐसा नहीं है कि पुलिस को इस गैरकानूनी कारोबार कि खबर नहीं है।