हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू चिड़गांव के दुघियानी गांव में आग लगने से सात घर जलकर राख हो गए। एक वृद्ध महिला भी आग में जिंदा जल गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया।
आग लगने से करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। प्रशासन की और से एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा अभी मौके पर हैं। दमकल वाहन भी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। गौरतलब है कि चिड़गांव पहले भी त्रासदी का शिकार हुआ है।






