।। मगरलोटा के ग्रामीणों ने कलेक्टर को पत्र सौंपा ।।
राजनांदगांव।टेड़ेसरा समीपस्थ ग्राम पंचायत मगरलोटा के ग्रामीणों ने कलेक्टर एवं राजनांदगांव खनिज शाखा को सूचनार्थ कर पत्र प्रेषित किया कि मुरूम खनन जांच कर तत्काल कार्रवाई करने बाबत पत्र प्रेषित किया।
ग्राम पंचायत मगरलोटा के ग्रामीण कौशल साहू , पवन ठाकुर , बसंत राम ,एल डी साहू एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा राजनांदगांव कलेक्टर टी के वर्मा को लिखे पत्र के अनुसार ग्राम पंचायत मगरलोटा पटवारी हल्का नंबर 61 जिला व तहसील राजनांदगांव अंतर्गत जहां पर वर्षों से बना तालाब का पार सुरक्षित बना हुआ है जिस पार को तोड़कर वहां का मुरूम अंबे भवानी इंडस्ट्रीज को दिया जा रहा है जहां पर चार पांच हाईवा चल रहा है हालांकि मनरेगा कार्य के लिए ग्राम पंचायत में ग्राम सभा में प्रस्ताव किया गया है परंतु पार को तोड़कर नीचे रखने का हुआ है किसी इंडस्ट्रीज को बाहर भेजने नहीं हुआ है माननीय महोदय जी से निवेदन है कि पंचायत में रॉयल्टी प्राप्त है या नहीं तत्काल जांच किया जाए एवं प्रशासनिक कार्यवाही की जाए मांग रखी हैं।