Home ऑटो मात्र दो लाख रुपये की Down Payment जमा कर घर लाये Tata...

मात्र दो लाख रुपये की Down Payment जमा कर घर लाये Tata Altroz Facelift का बेस वेरिएंट, जानिए कितनी बनेगी EMI

67
Tata Altroz Facelift

मात्र दो लाख रुपये की Down Payment जमा कर घर लाये Tata Altroz Facelift का बेस वेरिएंट, जानिए कितनी बनेगी EMI भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल टाटा मोटर्स की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से प्रीमियम हैचबैक कार सेगमेंट में Tata Altroz Facelift को ऑफर किया जाता है। अगर आप इस गाड़ी का बेस वेरिएंंट घर लाना चाहते हैं तो दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट करने के बाद सात सालों के लिए हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

यह भी पढ़े: Hero Glamour X 125: अब क्रूज़ कंट्रोल, राइड मोड्स, और पैनिक…

टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट की कीमत

टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट की कीमत, टाटा मोटर्स की ओर से प्रीमियम हैचबैक कार सेगमेंट में Tata Altroz Facelift को ऑफर किया जाता है। इसके पेट्रोल वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपये है। अगर इसे दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो करीब 56 हजार रुपये के रजिस्‍ट्रेशन के साथ ही करीब 33 हजार रुपये इंश्‍योरेंस के देने होंगे। जिसके बाद इसकी ऑन रोड कीमत 7.78 लाख रुपये हो जाती है।

How much EMI after down payment of Rs 2 lakh

दो लाख रुपये Down Payment के बाद कितनी EMI, अगर Tata Altroz Facelift के बेस वेरिएंट को आप खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में दो लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 5.78 लाख रुपये की राशि को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको नौ फीसदी ब्‍याज के साथ सात साल के लिए 5.78 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने सिर्फ 9304 रुपये की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।

यह भी पढ़े: Samsung Galaxy S24 5G: सैमसंग का यह फोन लॉन्च प्राइस से…

How much will the car cost

कितनी महंगी पड़ेगी Car अगर आप नौ फीसदी की ब्‍याज दर के साथ सात साल के लिए 5.78 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 9304 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप Tata Altroz Facelift बेस पेट्रोल वेरिएंट के लिए करीब 2.03 लाख रुपये बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 9.81 लाख रुपये हो जाएगी।

Who is competing with

किनसे होता है मुकाबला Tata Motors की ओर से Altroz Facelift को प्रीमियम हैचबैक कार सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Baleno, Toyota Glanza, Hyundai i20 जैसी कारों के साथ होता है। इनके अलावा इसे कीमत के मामले में कुछ कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी से भी चुनौती मिलती है।

Previous articleभव्य हवन में बांटी भस्म, दादा धूनीवाले दरबार में 20 पीपा रसगुल्ले और सोने-चांदी की आहुति
Next articleSamsung Galaxy A17 5G 2025: 20 हजार रूपये से कम में ख़रीदे 5000mAh बैटरी वाला ये धांसू स्मार्टफोन, मिलेगी 8GB रैम